Ludhiana Today 19th September 2021: शहर में आज कैंसर के खिलाफ निकलेगी मोटरसाइकिल रैली, जानिए और क्या है खास

Ludhiana Today 19th September 2021 अकाई अस्पताल की ओर से प्रोटेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है। सुबह 8.30 बजे रैली अकाई अस्पताल से आरंभ होकर शहर के अलग-अलग मार्गों से होकर वापस अस्पताल पहुंचेगी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:19 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:19 AM (IST)
Ludhiana Today 19th September 2021: शहर में आज कैंसर के खिलाफ निकलेगी मोटरसाइकिल रैली, जानिए और क्या है खास
अकाई अस्पताल की ओर से प्रोटेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता रैली निकाली जाएगी। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Today 19th September 2021: लुधियाना में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज रविवार, 19 सितंबर को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Industry: आर्थिक संकट के दाैर से गुजर रही इंडस्ट्री, MSME सेक्टर के ​​लिए 4 साल का मोरेटोरियम मांगा

प्रोटेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता

अकाई अस्पताल की ओर से प्रोटेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है। सुबह 8.30 बजे रैली अकाई अस्पताल से आरंभ होकर शहर के अलग-अलग मार्गों से होकर वापस अस्पताल पहुंचेगी। इस मौके पर अमर नूरी, कमाल खान, फिरोज खान और माशा अली भी बाइकर्स का प्रोत्साहन करेंगे। आयाेजन काे लेकर लाेगाें में उत्साह देखने काे मिल रहा है।

यह भी पढ़ें-Kisan Andolan: कैबिनेट मंत्री सोढ़ी का झलका दर्द, कहा-किसान आंदोलन से पंजाब काे हाे रहा आर्थिक नुकसान

फ्लैश मॉब कार्यक्रम का आयोजन

सीएमसी लुधियाना की ओर से पैवेलियन माल और सराभा नगर में फ्लैश मॉब कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पैवेलियन माल में शाम 4.30 बजे और सराभा नगर मार्केट में शाम छह बजे कार्यक्रम होगा। गुरु नानक स्टेडियम शास्त्री बैडमिंटन हाल में टेबल टेनिस चैंपियनशिप के मैच सुबह 10.00 बजे से होंगे, जिसमें खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें-Honey Trap: पाकिस्तान की जासूसी करता बठिंडा MES का चपरासी गिरफ्तार, ISI काे भेजता था खुफिया सूचनाएं

--- जैन स्थानकों में कार्यक्रम

जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व चातुर्मास चल रहा है। एस एस जैन सभा सिविल लाइंस चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे और तेरापंथ सभा द्वारा भिक्षु जयंती उत्सव सुबह 7.00 बजे होगा। इसके अलावा बीआर एस नगर श्री गणपति उत्सव कमेटी द्वारा संकीर्तन समारोह शाम 5.00 बजे से होगा। इस समागम की लंबे समय से तैयारियां चल रही थी।

यह भी पढ़ें-Indian Railway News: जनरल और मेल ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से सफर महंगा, लुधियाना से जम्मू का किराया 415 रुपये

chat bot
आपका साथी