डॉ. अवतार सिंह बने रोटरी क्लब रायकोट के प्रधान

रोटरी क्लब रायकोट की मीटिग प्रधान तलविंदर सिंह जस्सल की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 02:12 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:10 AM (IST)
डॉ. अवतार सिंह बने रोटरी क्लब रायकोट के प्रधान
डॉ. अवतार सिंह बने रोटरी क्लब रायकोट के प्रधान

जेएनएन, रायकोट: रोटरी क्लब रायकोट की मीटिग प्रधान तलविंदर सिंह जस्सल की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर वर्ष 20-21 के लिए नए प्रधान का चयन सर्वसम्मति से किया गया। डॉ. अवतार सिंह को रोटरी क्लब रायकोट का प्रधान चुना गया। सतीश कुमार भल्ला को सचिव और गुरदेव सिंह तलवंडी को कैशियर नियुक्त किया गया। इस मौके सीनियर मेंबर शिव सिंह ने नए प्रधान को हार पहनाकर रोटरी क्लब के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। उपस्थित सदस्यों ने नए पदाधिकारियों को मुबारकबाद दी, वहीं नवनियुक्त प्रधान डॉ. अवतार सिंह ने जिम्मेदारी को तनदेही के साथ निभाने का भरोसा दिया। इस मौके पर नरायण दत्त कौशिक, तलविंदर सिंह ग्रेवाल, इंद्रजीत सिंह तलवंडी, हरमिंदर सिंह राणा, जगतार सिंह तारा, सतवीर सिंह चड्ढा, दलविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

जागरण संवाददाता, लुधियाना : कमला लोहटिया सनातन धर्म कॉलेज के पीजी विभाग ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की ओर से देश में बिजनेस पर कोविड-19 के प्रभाव विषय पर एक ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की।

इसमें विभिन्न स्कूलों से बारहवीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। निबंध लेखन प्रतियोगिता का उद्देश्य कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों और विशेष रूप से भारत में व्यापार पर इसके संभावित प्रभावों के बारे में युवाओं को जागरूक करना रहा। प्रतियोगिता में 43 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें मुस्कान, तन्नू गर्ग और अभिषेक तिवारी ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्रिसिपल डॉ. मुकेश कुमार महाजन ने भाग लेने वाले छात्रों की रचनात्मक प्रवृत्ति की प्रशंसा की और डॉ. राजेश मरवाहा, हेड पीजी विभाग ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट और अन्य फैकल्टी मेम्बरों द्वारा इस ऑनलाइन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। आइसीटी निखारेगी एसएसीसीएम के विद्यार्थियों के स्किल्स

जागरण संवाददाता, लुधियाना : श्री औरबिदो कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट (एसएसीसीएम) ने आइसीटी एकेडमी के साथ करार किया। आइसीटी अकादमी पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत काम करती है, जो शिक्षकों और छात्रों को प्रशिक्षित करने का प्रयास करती है। विभिन्न पहलों के माध्यम से आइसीटी अकादमी स्किल, डिजिटल, स्टार्टअप और मेक इन इंडिया पर भारत के चार महत्वपूर्ण दृष्टिकोणों को मजबूत करने का हिस्सा रही है। कॉलेज प्रिसिपल डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि करार के तहत कॉलेज के विद्यार्थियों को फायदा होगा और उन्हें स्किल्स उभारने का मौका मिलेगा। यह भी पढ़ें : आदर्श मानव कल्याण सेवा समिति के दीपक प्रधान नियुक्त

संसू, लुधियाना : वार्ड 28 के अधीन पड़ते ढंडारी खुर्द प्रेम नगर गली नंबर दो स्थित शिव मंदिर में आदर्श मानव कल्याण सेवा समिति की मीटिग हुई। सदस्यों ने सर्वसम्मति से दीपक सोनी को प्रधान, उप प्रधान कमलेश्वर कुशवाहा, कैशियर सुजीत शर्मा, चेयरमैन अशोक सिंह, सेक्रेटरी संतोष कुमार, उप सेक्रेटरी राजीव गुप्ता, सलाहाकर अशोक यादव, उप सलाहकार रमेश कुमार, मीडिया सलाहकार मनोज दुबे को चुना। इस अवसर पर प्रदीप कुमार, प्रवेश दुबे, प्रदीप शर्मा, मूलचंद, अभी मिश्रा, सत्यम बिहारी, रोहित भारद्वाज, डॉ. पाठक, विजय, रोहित जायसवल, रणजीत सिंह, पंकज कुमार, मंजेश यादव, मनोज शर्मा, हरेंद्र कुशवहा, शिव धनी, पिटू, शैलेन्द्र, मनीष, विपुल, प्रभु पंडित, उपेंद्र यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी