लुधियाना में बिना रजिस्ट्री कराए करोड़ों रुपये की कोठी पर कब्जे का किया प्रयास Ludhiana News

अब थाना पीएयू पुलिस ने आरोपित व उसके परिवार पर केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। एएसआइ ज्ञान सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान न्यू शिव पुरी निवासी जगदीश कुमार रीटा अरोड़ा साहिल अरोड़ा सुरेश खन्ना मीनाक्षी खन्ना तथा जगदीश अरोड़ा के समधी के रूप में हुई।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 01:30 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 01:30 PM (IST)
लुधियाना में बिना रजिस्ट्री कराए करोड़ों रुपये की कोठी पर कब्जे का किया प्रयास Ludhiana News
करोड़ाें रुपये की कीमत वाली कोठी पर किया कब्जा। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। कानूनी पेचीदगी में फंसने के कारण एक व्यक्ति अपनी

की रजिस्ट्री खरीददार के नाम नहीं करा सका। जिसका फायदा उठाते हुए खरीददार ने बिना पूरी रकम दिए कोठी में घुसकर उस पर कब्जा करने की कोशिश की। बहसबाजी के बाद उसने कोठी के मालिक को जान से मारने की धमकियां भी दीं।

अब थाना पीएयू पुलिस ने आरोपित व उसके परिवार पर केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। एएसआई ज्ञान सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान न्यू शिवपुरी निवासी जगदीश कुमार, रीटा अरोड़ा, साहिल अरोड़ा, सुरेश खन्ना, मीनाक्षी खन्ना तथा जगदीश अरोड़ा के समधी के रूप में हुई। पुलिस ने कंट्री होम निवासी करण ढींगरा की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया।

अपने बयान में उसने बताया कि सुरेश खन्ना प्रापर्टी डीलर है। जिसके माध्यम से उसने आरोपित जगदीश कुमार के साथ अपनी कंट्री होम वाली कोठी का सौदा 3.25 करोड़ रुपये में तय किया। 29 मई 2018 को 1.25 करोड़ रुपये बयाना लिया गया। जबकि 31 जनवरी 2019 को रजिस्ट्री कराने का दिन तय किया गया।

दूसरी और करण ढींगरा ने नई दिल्ली के करोल बाग निवासी स्वर्ण सिंह के 90 लाख रुपये देने थे। उसने अपने पैसे वापस लेने की बजाय उसकी कोठी पर कब्जा लेने के लिए अदालत में केस दायर कर दिया। जिसके चलते अदालत ने कोठी पर स्टे लगा दिया।

स्टे लगने के कारण वह जगदीश कुमार के साथ तय किए गए दिन कोठी की रजिस्ट्री नहीं करा सका। उसी बात की रंजिश रखते हुए आरोपितों ने 29 सितंबर को उसकी कोठी में घुस कर बिना पूरी रकम दिए कब्जा करने का प्रयास किया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी