पंजाब के फिरोजपुर में रेड करने गई एक्साइज टीम पर हमला, गाड़ी के शीशे तोड़े

पंजाब के फिरोजपुर स्थित गांव पट्टी मतड़ में रेड करने गई एक्साइज टीम पर आरोपितों ने हमला कर दिया।एक्साइज इंस्पेक्टर के बयान पर 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। टीम के साथ गया शराब ठेकेदार का मुलाजिम भी हमले में घायल हो गया।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:47 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:47 AM (IST)
पंजाब के फिरोजपुर में रेड करने गई एक्साइज टीम पर हमला, गाड़ी के शीशे तोड़े
तलाशी के दौरान बरामद सामान । जागरण

जेएनएन, फिरोजपुर। अवैध शराब की सूचना पर गांव गट्टी मतड़ में रेड कर गई एक्साइज टीम पर आरोपितों ने डंडों और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। हमले में एक्साइज टीम के साथ गया शराब कारोबारी का मुलाजिम घायल हो गया, जिसे ममदोट के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।एक्साइज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों को नामजद कर कुल 17 लोगों पर मामला दर्ज किया है।

सर्कल गुरुहरसहाय के एक्साइज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अवैध शराब की सूचना मिलने पर बुधवार शाम चार बजे थाना लक्खोके बहराम के गांव गट्टी मतड़ में पुलिस टीम के साथ आरोपित सुच्चा सिंह के घर छापामारी की गई। तलाशी में आरोपित के घर से 10-12 बोतल अवैध शराब और शराब बनाने का सामान मिला। जब पुलिस पार्टी सामान कब्जे में ले रही थी तो सुच्चा सिंह, गुरमेल सिंह, बल¨जदर सिंह, जगजीत सिंह, दलजीत सिंह निवासी गट्टी मतड़ और उसके 12 अज्ञात साथियों ने उन पर तेजधार हथियारों और डंडो से हमला कर दिया।

पुलिस पार्टी के साथ गया शराब ठेकेदार का मुलाजिम भी घायल

आरोपितों ने पुलिस पार्टी की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। हमले में पुलिस पार्टी के साथ गया शराब ठेकेदार का मुलाजिम धर्मपाल घायल हो गया। थाना लक्खोके बहराम के सहायक इंस्पेक्टर राम प्रकाश ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

शराब कारोबारी के मुलाजिम के साथ होने पर भड़के ग्रामीण

एक्साइज विभाग की रेड में शराब कारोबारी का मुलाजिम साथ होने के कारण भी विवाद बढ़ गया। रेड करने गई टीम को गांव वालों ने घेर लिया। आपस में काफी कहा सुनी भी हुई लेकिन बाद में मुलाजिमों को जाने दिया गया। लोगों का कहना था कि शराब कारोबारी के मुलाजिम के कहने पर ही एक्साइज विभाग रेड करने पहुंचा था।

यह भी पढ़ें-Facebook पर हुई दाेस्ती ने की जिंदगी बर्बाद, शादी का झांसा देकर NRI ने तलाकशुदा महिला से किया दुष्कर्म; आठ लाख ठगे

यह भी पढ़ें-इंसानियत शर्मसार: लुधियाना में कोरोना संक्रमित नौकर के शव को श्मशानघाट में छोड़ भागा मालिक, पुलिस ने बुलाकर किया अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें-Oxygen Da Langar: लुधियाना के गुरुद्वारा आलमगीर में रूस से पहुंचे नौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, काेराेना संक्रमित मरीजों का हाेगा फ्री इलाज

chat bot
आपका साथी