गांवों में सैंपलिग व वैक्सीनेशन मुहिम तेज

कोरोना के कहर को शांत करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने गांव स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता मुहिम तेज करने की हिदायत जारी की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:01 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:01 PM (IST)
गांवों में सैंपलिग व वैक्सीनेशन मुहिम तेज
गांवों में सैंपलिग व वैक्सीनेशन मुहिम तेज

जागरण संवाददाता, जगराओं : कोरोना के कहर को शांत करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने गांव स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता मुहिम तेज करने की हिदायत जारी की है। इस मुहिम के तहत हठूर सिविल अस्पताल की एसएमओ डा. रमनिदर कौर गिल ने टीमें बनाई हैं। ब्लाक हठूर के 31 गांवों में टीमें भेज कर वैक्सीनेशन व सैंपलिग की जा रही है। उन्होंने बताया कि हठूर में विभिन्न टीमों ने 543 सैंपल लिए और 351 लोगों को वैक्सीन लगाई। उन्होंने बताया कि चार नए केसों को मिशन फतेह किटें दी है।

सिविल अस्पताल जगराओं के एसएमओ डा.प्रदीप कुमार महिद्रा ने बताया कि टीम कीे ओर से श्री राधा स्वामी सत्संग घर में कोविड-19 वैक्सीन कैंप लगाया गया। इसमें टीम ने 410 लोगों को वैक्सीन लगाई। इसके अलावा टीम ने विभिन्न इलाकों में कुल 414 सैंपल लिए, जिसमें पांच की रिपोर्ट पाजिटिव आई।

chat bot
आपका साथी