सुखबीर बादल के काफिले को दिखाई काली झंडियां

चौकीमान के नजदीक बने टोल प्लाजा पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर ¨सह बादल को काली झंडियों का सामना करना पड़ा। मुल्लांपुर दानामंडी में अपने काफिले से जा रहे थे तो चौकीमान के साथ लगते दो दर्जन के करीब गांवों के कांग्रेस नेताओं ने काली झंडियां दिखाकर विरोध किया।

By Edited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:33 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:33 AM (IST)
सुखबीर बादल के काफिले को दिखाई काली झंडियां
चौकीमान के नजदीक टोल प्लाजा पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल को काली झंडियों का सामना करना पड़ा।

जागरण संवाददाता, जगराओं : चौकीमान के नजदीक बने टोल प्लाजा पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर ¨सह बादल को काली झंडियों का सामना करना पड़ा। वह मुल्लांपुर की दानामंडी में अपने काफिले से जा रहे थे तो चौकीमान के साथ लगते दो दर्जन के करीब गांवों के कांग्रेस नेताओं ने काली झंडियां दिखाकर विरोध किया। उनका कहना था कि बादल खुद को किसान हितैषी बताते है और केंद्र में मोदी सरकार को काले खेती कानून बनाने पर हरसिमरत कौर बादल की ओर से सहमति दी गई थी। जब सूबे के काले खेती कानूनों को विरोध किया तो शिरोमणि अकाली दल ने अस्तिव को बचाने के लिए हरसिमरत कौर बादल से मंत्री पद से इस्तीफा दिला दिया। इस मौके पर डायरेक्टर प्रेम ¨सह सेखों, सरपंच पर¨मदर ¨सह माजरी, सरपंच लखबीर ¨सह लक्खा बोपाराय, सरपंच गुरप्रीत कौर मंडियानी, सरपंच सु¨रदर ¨सह डीपी ढट्ट, सरपंच हरमन ¨सह बड़ैच, सरपंच कुलदीप ¨सह रूमी, ¨मटू रूमी, जिला परिषद सदस्य कुलदीप ¨सह बदोवाल व पूर्व सरपंच अमरजोत ¨सह बदोवाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी