एएस कालेज अध्यापकों ने काले बिल्ले लगा जताया रोष

आनलाईन पढ़ाई का प्रावधान ना करने के खिलाफ काले बिल्ले लगा कर रोष प्रकट किया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 12:22 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 12:22 AM (IST)
एएस कालेज अध्यापकों ने काले बिल्ले लगा जताया रोष
एएस कालेज अध्यापकों ने काले बिल्ले लगा जताया रोष

जसं, खन्ना : पंजाब व चंडीगढ़ कालेज टीचर यूनियन के आह्वान पर वीरवार को यूनियन की एएस कालेज खन्ना इकाई द्वारा सरकार के खिलाफ कालेजों में आनलाईन पढ़ाई का प्रावधान ना करने के खिलाफ काले बिल्ले लगा कर रोष प्रकट किया गया। प्रेस सचिव प्रोफेसर गगन सेठी ने कहा कि यूनियन के सभी सदस्यों ने दो दिन काले बिल्ले लगा कर रोष जताया।

यूनियन का मानना है कि एक तरफ सरकार बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर लोगों को घरों में रहने पर जोर दे रही है और दूसरी तरफ कालेजों में अध्यापकों और विद्यार्थियों को एक जगह एकत्रित कर इनकी जिदगी को खतरे में डाल रही है। पंजाब एवं चंडीगढ़ टीचर्स यूनियन द्वारा सरकार को कईं बार पत्र लिख कर इस संबंध में कहा गया लेकिन सरकार की तरफ से कोई जबाव नहीं आया। इसके चलते यूनियन के सदस्यों द्वारा इस प्रकार अपना रोष प्रकट किया गया।

सेठी ने कहा कि आनलाईन क्लासें लगाने पर टीचर उसी तरह बेहतर पढ़ा सकते हैं जिस प्रकार कालेजों में क्लासें लगा कर पढ़ाते हैं। इसलिए जब तक कोरोना की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती सरकार को आनलाईन क्लासें लगाने के आदेश देने चाहिएं। रोष प्रकट करने वालों में में यूनियन के प्रधान डा. संजीव कुमार, वरिष्ठ उप प्रधान डा. मनु वर्मा, उप प्रधान डा. बलविन्द्र कुमार, सचिव डा. शिव कुमार, वित्त सचिव मोहित कुमार, संयुक्त सचिव प्रो. मानिका अरोड़ा, प्रेस सचिव प्रो. गगन सेठी, डा. विवेक भांबरी, डा. मुनीश गर्ग, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. सजदीप कौर, डा. महेश कुमार, डा. रावेल सिंह, डा. अनिल कुमार, डा. गुरवीर सिंह शामिल थे।

chat bot
आपका साथी