हथियारों के साथ पकड़े आरोपित रिमांड पर भेजे, पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल टीम ने एक पिस्टल और पांच ¨जदा कारतूस के साथ एक युवक को काबू किया है।

By Edited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 03:20 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 03:20 AM (IST)
हथियारों के साथ पकड़े आरोपित रिमांड पर भेजे, पुलिस कर रही पूछताछ
हथियारों के साथ पकड़े आरोपित रिमांड पर भेजे, पुलिस कर रही पूछताछ

जासं, लुधियाना : पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल टीम ने एक पिस्टल और पांच ¨जदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाना टिब्बा में केस दर्ज कर मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है। इंचार्ज जगजीत ¨सह ने बताया कि आरोपित की पहचान शेरा कॉलोनी की गली नंबर दो निवासी बन्नी चोपड़ा के रूप में हुई है। सोमवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर गोपाल नगर चौक में की गई नाकाबंदी के दौरान उसे काबू किया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 32 बोर का पिस्टल और कारतूस मिले। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि न्यू माधोपुरी निवासी शिवम मोटा, भामियां निवासी संदीप ¨सह, टिब्बा रोड निवासी सपरा, शिवाजी नगर निवासी नानू, टिब्बा निवासी नीरज हरियाणवी तथा निहाल ¨सह उसके दोस्त थे। बाद में उनके साथ बन्नी की बिगड़ गई और वो दुश्मन बन गए। जिसके चलते वो महाराष्ट्र से उक्त पिस्टल 55 हजार रुपये में खरीद कर लाया। जगजीत ने बताया कि इससे पहले आरोपित के खिलाफ डिवीजन नंबर 7 थाने में हत्या के प्रयास तथा थाना टिब्बा में मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। उससे की जा रही पूछताछ में अहम खुलासे होने की संभावना है। गैंगस्टर छोटा लल्ला की मौत के आरोपित को मिली जमानत अक्टूबर 2019 को जालंधर बाईपास के पास स्थित अनाज मंडी में गैंगस्टर विजय सिद्धू उर्फ छोटा लल्ला की मृत्यु हो गई थी। इस केस में आरोपित पटाखा व्यापारी, बस्ती जोधेवाल के विशाल कुमार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जगदीप ¨सह मारोक की अदालत ने •ामानत दे दी है आरोपित के वकील विजय महेन्द्रू ने अदालत में कहा कि घटना के समय विशाल की मां वनिता मौजूद थीं और कुछ व्यक्तियों का एक ग्रुप आरोपित की दुकान पर पहुंचा और जबरन दुकान से 5.50 लाख रुपये निकाल लिए और उसे चोटे भी पहुंचाई गई। जिस पर जब उसने शोर मचाया तो मौक़े पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। बाद में यह पता चला कि विजय सिद्धू उर्फ लल्ला नाम के एक व्यक्ति को घटना स्थल पर एकत्रित भीड़ से चोटें आई थीं, जिसकी बाद में मौत हो गई। बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि एसआइटी इस नतीजे पर भी पहुंची कि शिकायतकर्ता रिशु और कथित चश्मदीद गवाह राज मौके पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने मृतक की मां और भाई को पहले ही क्लीन चिट दे दी है। इस केस में पहले पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। लेकिन बाद में एसआइटी ने जांच में पाया था कि विशाल ने एक सुनियोजित साजिश के तहत लल्ला को नहीं मारा था और गैंगस्टर को बिना किसी पूर्व इरादे के अचानक मार दिया गया था।

chat bot
आपका साथी