सही बिल काट लेखा-जोखा रखें आढ़ती : गुंबर

बहादुरके रोड स्थित नई फल सब्जी मंडी में शुक्रवार को फल मंडी एसोसिएशन की मीटिग प्रधान कमल गुंबर की अगुवाई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 06:15 AM (IST)
सही बिल काट लेखा-जोखा रखें आढ़ती : गुंबर
सही बिल काट लेखा-जोखा रखें आढ़ती : गुंबर

जागरण संवाददाता लुधियाना : बहादुरके रोड स्थित नई फल सब्जी मंडी में शुक्रवार को फल मंडी एसोसिएशन की मीटिग प्रधान कमल गुंबर की अगुवाई में हुई। हालांकि मीटिग में ज्यादा आढ़ती नहीं पहुंचे। इस दौरान फैसला लिया कि सभी आढ़ती सही ढंग से कारोबार कर मंडी बोर्ड के नियमों का पालना करें। कमल गुंबर ने कहा कि वीरवार को फल मंडी में आढ़ती और चेयरमैन के बीच जो कुछ हुआ वह विचारणीय है। आढ़ती ध्यान रखें कि कारोबार करने के लिए साफ सुथरी नीति अपनाएं। इसलिए रोजाना बिल काटे और सही लेखा-जोखा रखें। मौके पर सुखचैन सिंह, पंकज, टोनी उपस्थित रहे।

यह हुआ था मामला

नई फल सब्जी मंडी में वीरवार दोपहर को समय अफरा-तफरी मच गई जब एक आढ़ती ने बिक्री कम दिखाते हुए बिल काटा। इसकी जानकारी चेयरमैन दर्शनलाल लड्डू तक पहुंची तो वह मौके पर आए और आढ़ती को बिल की कापी दिखाने को कहा। सामान करीब 900 रुपये का बेचा गया जबकि बिल 400 रुपये का काटा गया। इस बात को लेकर आढ़ती और चेयरमैन में गाली-गलौच तक हो गई। चेयरमैन ने थाना बस्ती जोधेवाल में शिकायत देकर कार्रवाई के लिए कहा। शिकायत मिलने के बाद पुलिस पहुंची और आरोपित आढ़ती को थाने लेकर चली गई। आढ़ती पर यह भी आरोप है कि उसने 15 और 16 सितंबर का माल बिल बुक में चढ़ाया ही नहीं। इसको लेकर भी चेयरमैन ने आढ़ती की क्लास लगाई। इस संबंध में चेयरमैन दर्शनलाल ने कहा कि आढ़ती ने गलती मानी है। इस कारण पुलिस से शिकायत वापस ले ली गई है। वहीं आढ़ती एसोसिएशन ने कहा कि सभी आढ़ती लेखा-जोखा सही रखेंगे ताकि कोई दिक्कत न हो।

chat bot
आपका साथी