तपोवन ढक्की साहिब में विश्व शांति के लिए की अरदास

बाबा दर्शन सिंह जी खालसा की देखरेख में सीमित संगत की मौजूदगी में ही मनाया गया। इस दौरान विश्व शांति सरबत के भले कोरोना महामारी के खात्मे किसान संघर्ष की सफलता और कोरोना से मरे लोगों की आत्मिक शांति के लिए अरदास की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:22 PM (IST)
तपोवन ढक्की साहिब में विश्व शांति के लिए की अरदास
तपोवन ढक्की साहिब में विश्व शांति के लिए की अरदास

जागरण संवाददाता, खन्ना : गुरुद्वारा तपोवन ढक्की साहिब में कोविड के प्रकोप के चलते इस बार विश्व शांति दिवस समारोह केा स्थगित कर दिया गया था। हालांकि इस दिन को बाबा दर्शन सिंह जी खालसा की देखरेख में सीमित संगत की मौजूदगी में ही मनाया गया। इस दौरान विश्व शांति, सरबत के भले, कोरोना महामारी के खात्मे, किसान संघर्ष की सफलता और कोरोना से मरे लोगों की आत्मिक शांति के लिए अरदास की गई। इससे पहले श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए।

संगत की तरफ से अपने घरों में बैठ कर सहज पाठ, सुखमणि साहिब, जपुजी साहिब, चौपाई साहिब के पाठ, मूल मंत्र और गुर मंत्र का जाप किया गया। संत बाबा दर्शन सिंह जी खालसा ने कहा कि दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। यह बेहद चिता का विषय है। हम सबको सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि परमात्मा का नाम जपने से परमात्मा अपने बनाए जीव पर दया करेगा।

chat bot
आपका साथी