आर्किटेक्ट सेफ सिटी में निभा सकते हैैं अहम भूमिका : सीपी

शहर के आर्किटेक्ट सेफ सिटी को लेकर अहम भूमिका अदा कर सकते हैं क्योंकि आर्किटेक्ट ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए अहम रोल अदा कर सकते हैं। यह कहना था पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह का।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:40 PM (IST)
आर्किटेक्ट सेफ सिटी में निभा सकते हैैं अहम भूमिका : सीपी
आर्किटेक्ट सेफ सिटी में निभा सकते हैैं अहम भूमिका : सीपी

जागरण संवाददाता, लुधियाना : शहर के आर्किटेक्ट सेफ सिटी को लेकर अहम भूमिका अदा कर सकते हैं, क्योंकि आर्किटेक्ट ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए अहम रोल अदा कर सकते हैं। यह कहना था पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह का। वे इंडियन इंस्टीटयूट आफ आर्किटेक्ट लुधियाना सेंटर के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लुधियाना के साथ उनके बचपन से संबंधों के बारे में चर्चा की और बदलते लुधियाना को देखने की बात कही। उन्होंने कहा कि औद्योगिक नगरी में कारोबार तेजी से बढ़ा है और शहर में भी कई बदलाव आए हैं। इनमें बेहतर डिजाइन के लिए आर्किटेक्ट अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। इस दौरान लुधियाना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के डायरेक्टर आर्किटेक्ट संजय गोयल ने आर्किटेक्टों की ओर से शहर के विकास के लिए किए जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान ज्वाइंट सीपी दीपक पारिक ने ट्रैफिक प्लान के बारे में बताया। इस मौके पर हरिदर बोपाराय, बलबीर बग्गा, बिमलदीप सिंह, राजन तांगड़ी, योगेश सिगला, रजिदर संधू, योगेश सिगला, बिमलदीप सिंह, हरशरण सिंह, विकास शर्मा, अकांक्षा शर्मा, हरवेश कौर, जयदीप अरोड़ा व विवेक सहगल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी