बस से फरार हो गया था हवालाती, एंटी नारकोटिक्स सेल ने किया गिरफ्तार Ludhiana News

इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के गांव चतुबदेख पुरबार निवासी सूरज कुमार उर्फ काली के रूप में हुई है। वह गांव खेड़ी में रह रहा था।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 11:40 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 02:40 PM (IST)
बस से फरार हो गया था हवालाती, एंटी नारकोटिक्स सेल ने किया गिरफ्तार Ludhiana News
बस से फरार हो गया था हवालाती, एंटी नारकोटिक्स सेल ने किया गिरफ्तार Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। बस के फर्श की शीट उखाड़कर फरार हुए हवालाती को पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। अारोपित को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेने की मांग की जाएगी। 

इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के गांव चतुबदेख पुरबार निवासी सूरज कुमार उर्फ काली के रूप में हुई है। इन दिनों वह गांव खेड़ी में रह रहा था। एएसआइ मुख्यतयार सिंह ने टीम सहित पाहवा कट पर दबिश देकर उसे काबू किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपित इधर-उधर छिपता फिर रहा था। इन दिनों वह शहर छोड़ कर भागने की फिराक में था, मगर उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

दरअसल, बीती 13 नवंबर को जब लुधियाना की अदालत में पेशी के बाद पुलिस की सरकारी बस में उसे वापस जेल ले जाया जा रहा था। उसने बताया कि भारत नगर चौक में लगे जाम के चलते उनकी बस भी वहीं पर फंस गई। इसका फायदा उठाते हुए वह बस के फर्श पर लगी शीट उखाड़कर फरार हो गया था। पुलिस हवालाती का पता लगाने में काफी समय से जुटी हुई थी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी