एंटी लारवा टीम ने 1010 घरों में चेकिंग की, पांच जगह मिला लारवा

जिले में डेंगू के लगातार मामले आ रहे हैं। अब तक मरीजों का आंकड़ा 1058 पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:30 PM (IST)
एंटी लारवा टीम ने 1010 घरों में चेकिंग की, पांच जगह मिला लारवा
एंटी लारवा टीम ने 1010 घरों में चेकिंग की, पांच जगह मिला लारवा

जागरण संवाददाता, लुधियाना : जिले में डेंगू के लगातार मामले आ रहे हैं। अब तक मरीजों का आंकड़ा 1058 पहुंच गया है। इसको लेकर सेहत विभाग ने घर-घर जाकर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। वीरवार को विभाग की एंटी लारवा टीम ने शहर के बीस इलाकों में जाकर मच्छरों के ब्रीडिग प्वाइंट चेक किए। टीम ने कृष्णा कालोनी, न्यू कुलदीप नगर, सेक्टर-39, इंद्रा कालोनी, ताजपुर रोड, इसा नगरी, गुरु बिहार राहों रोड, ग्यासपुरा, शिमलापुरी, गुरु गोबिद नगर, दुगरी फेस दो, निर्मल नगर, बीआरएस नगर, न्यू दीप नगर, न्यू अमरजीत कालोनी, सलेम टाबरी में पड़ते करीब 1010 घरों में चेकिंग की। इस दौरान पांच घरों में डेंगू मच्छर का लारवा मिला। सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने बताया कि अब तक एंटी लारवा टीम 99333 घरों में जा चुकी है। इसमें से 933 घरों में लारवा मिला है। अब तक कुल 155406 कंटेनर चेक किए गए हैं। इनमें से 1004 कंटेनरों में लारवा पाया गया है। डा. बग्गा ने लोगों से अपील की कि घरों में कूलरों, कंटेनरों, फ्रिज के पीछे लगी ट्रे, गमलों में पानी जमा न होने दें।

chat bot
आपका साथी