महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी का आरोप, चहेतों को लगाई जा रही वैक्सीन

महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के प्रमुख नीरज वर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वैक्सीनेशन कैंप में पिक एंड चूज के तहत चहेतों का ही टीकाकरण किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:32 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:32 PM (IST)
महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी का आरोप, चहेतों को लगाई जा रही वैक्सीन
महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी का आरोप, चहेतों को लगाई जा रही वैक्सीन

संस, लुधियाना : महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के प्रमुख नीरज वर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वैक्सीनेशन कैंप में पिक एंड चूज के तहत चहेतों का ही टीकाकरण किया जा रहा है। चौड़ी सड़क स्थित कार्यालय में उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ पंजाब में सरकार के अलावा समाज सेवी संगठन, धार्मिक, व्यापारिक व् अन्य सभी संस्थान लोगों की सेवा में जुटे हैं। कोरोना की वैक्सीन आने के बाद सभी संगठनों ने मिलकर लोगों को जागरूक किया, लेकिन वैक्सीनेशन कैंप लगाने के समय पिक एंड चूज की नीति अपनाई गई। संगठनों ने वैक्सीनेशन कैंप लगवाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन सिविल सर्जन व अधिकारियों ने यह कहते हुए आवेदन खारिज कर दिए कि सरकार की ओर से इस संबंध में कोई दिशा निर्देश जारी नहीं हुए हैं। नीरज वर्मा ने कहा कि ऐसे समय मे जब लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और दूसरी ओर पंजाब सरकार राजनीति करने की सोच रखकर ऐसी हरकत कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से आग्रह किया कि कोरोना काल में जो संगठन लगातार काम करते आ रहे हैं, उन्हें टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाए। इस मौके पर संस्था के वाइस चेयरमैन हैप्पी कालड़ा, चंद्रकांत चड्ढा, सीनियर उपाध्यक्ष लवली थापर, महासचिव अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष परवीन मल्होत्रा, गौतम सूद, कमेटी के सौरभ वर्मा, परमजीत सूद, धीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी