यादू की अगुआई में गुरुद्वारा आलमगीर साहिब के लिए काफिला रवाना

शिरोमणी अकाली दल की ओर से खुलकर सामने आने के बाद अब पार्टी सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के अलग-अलग जिलों के अकाली वर्करों के साथ बैठकों का सिलसिला शुरू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 03:35 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 03:35 AM (IST)
यादू की अगुआई में गुरुद्वारा आलमगीर साहिब के लिए काफिला रवाना
यादू की अगुआई में गुरुद्वारा आलमगीर साहिब के लिए काफिला रवाना

जागरण संवाददाता, खन्ना : केंद्र सरकार की ओर से पास किए गए तीन कृषि विधेयक के खिलाफ शिरोमणी अकाली दल की ओर से खुलकर सामने आने के बाद अब पार्टी सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के अलग-अलग जिलों के अकाली वर्करों के साथ बैठकों का सिलसिला शुरू किया है।

इस संबंधी जिला लुधियाना के अकाली वर्करो की बैठक गुरुद्वारा श्री आलमगीर साहिब में बुलाई गई। इसमें शामिल होने के लिए खन्ना से यूथ अकाली दल कोर समिति के सदस्य यादविंदर सिंह यादू की अगुआई में वर्करों का काफिला गुरुद्वारा आलमगीर साहिब के लिए रवाना हुआ।

इस बैठक में विस्तार से वर्करों के साथ विचार-विमर्श किया गया। यादू ने कहा कि बादल परिवार ने पंजाब के किसानों का दुख समझते हुए अपने मंत्रिमंडल के पद को भी ठोकर मार कर किसानों के साथ कंधे के साथ कंधा लगा कर हर संघर्ष करना अपना धर्म समझा। पार्टी प्रधान की तरफ से पंजाब की किसानी को बचाने के लिए जो आदेश दिया जाएगा, उस पर अमल होगा।

इस अवसर पर बूटा सिंह रायपुर, मोहन सिंह जटाना, एडवोकेट जतिदर पाल सिंह, हरजंग सिंह गंढूआं, परमप्रीत सिंह पोपी, तेजिन्दर सिंह इकोलाहा, बाबा बहादुर सिंह, जगजीत सिंह कोट पनेच, सुक्खा मंडियाला, रणजीत सिंह मंडियाला, मनजीत कौर सेखों, सोनी असगरीपुर, दीप असगरीपुर, राजिन्दर सिंह घुंगराली, अनवर हुसैन, करमजीत सिंह, बावा फैजगढ़, अरशदीप सिंह, रिम्मी घुडानी, तरनप्रीत सिंह रंधावा, गुरप्रीत सिंह टिकू, रिक्की अजलौद, बिक्रमजीत सिंह चक्क सराए, लखबीर सिंह चक्क सराए, राजिन्दर सिंह राजू दौदपुर, सुरिदर कुमार, मनप्रीत सिंह खटड़ा, नवतेज सिंह खटड़ा, बबलू कोट पनेच आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी