अकाली दल ने ललहेड़ी और इकोलाहा में खोले चुनावी कार्यालय

जिला परिषद और ब्लॉक समिति मतदान के लिए अपनी सरगर्मियां तेज करते हुए अकाली दल ने मंगलवार ललहेड़ी और इकोलाहा में चुनाव दफ्तर खोले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 04:15 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 04:15 PM (IST)
अकाली दल ने ललहेड़ी और इकोलाहा में खोले चुनावी कार्यालय
अकाली दल ने ललहेड़ी और इकोलाहा में खोले चुनावी कार्यालय

जागरण संवाददाता, लुधियाना : जिला परिषद और ब्लॉक समिति मतदान के लिए अपनी सरगर्मियां तेज करते हुए अकाली दल ने मंगलवार ललहेड़ी और इकोलाहा में चुनाव दफ्तर खोले। चुनाव दफ्तरों का उद्घाटन जिला यूथ अकाली दल प्रधान यादविन्दर ¨सह यादू की तरफ से किया गया। गौरतलब है है कि इन दफ्तरों से •िाला परिषद उम्मीदवार हरप्रीत ¨सह काला माणकमाजरा और ब्लाक समिति सदस्यों की चुनाव मुहिम चलाई जाएगी।

यादविन्दर ¨सह यादू ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर ¨सह की सरकार ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल दौरान गांवों के लोगों के साथ किया कोई वायदा पूरा नहीं किया बल्कि महंगाई में विस्तार करके लोगों का जीना दूभर किया है। रोजगार के नाम पर सूबे के नौजवानों को गुमराह किया जा रहा है। पेट्रोल का रेट भी तेजी से उपर जा रहा है। हर आम आदमी अब पंजाब सरकार से तंग आ गया है। अब कांग्रेस बेअदबी मामले को लेकर अकाली दल को बदनाम करने लगी हुई है। जबकि अब तक कांग्रेस पंजाबियों खास कर सिक्खों के साथ बेइन्सा़फी करती आ रही है। इस मौके कोआर्डिनेटर दविन्दर ¨सह हरेओ, मोहन ¨सह जटाना सर्कल प्रधान, पूर्व ब्लॉक समिति मैंबर अमनदीप ¨सह घुंगराली, जगदीप ¨सह दीपी, मास्टर कृपाल ¨सह घुडानी, रणजीत ¨सह, खुशवंत ¨सह हरेओ, इन्दरपाल ¨सह पीए, हरजंग ¨सह गंढूआं, गुरपिन्दर ¨सह सेबी, गुरदीप ¨सह माजरी, अजमेर ¨सह इकोलाही, ब्लाक समिति उम्मीदवारों में से तेजिन्दर ¨सह इकोलाहा, तलविन्दर ¨सह मोहनपुर, चमकौर ¨सह, सुखबीर ¨सह भुमद्दी, रुपिन्दर कौर खटड़ा, रविन्दर ¨सह, डॉ. इन्द्रजीत कौर माणकमाजरा, लाभ ¨सह राजेवाल, अमरजीत कौर ईसड़ू, बलजिन्दर ¨सह रतनहेड़ी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी