Punjab Vidhan Sabha Chunav: लुधियाना की रायकोट सीट पर उम्मीदवार नहीं उतार पा रहा अकाली दल, जानें कारण

Punjab Vidhan Sabha Chunav मीटिंग के बाद शिअद नेताओं का कहना था कि 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में पूर्व सांसदीय सचिव बिकरमजीत सिंह खालसा थोड़े अंतर से हार गए थे लेकिन उन्होेंने बतौर हलका इंचार्ज पार्टी वर्करों के साथ जमीनी स्तर पर तालमेल बनाए रखा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:59 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:59 AM (IST)
Punjab Vidhan Sabha Chunav: लुधियाना की रायकोट सीट पर उम्मीदवार नहीं उतार पा रहा अकाली दल, जानें कारण
रायकाेट सीट पर उम्मीदवार घाेषित नहीं कर सका अकाली दल। (सांकेतिक तस्वीर)

रायकोट, (लुधियाना) जेएनएन। Punjab Vidhan Sabha Chunav: शिरोमणि अकाली दल (बादल) को विधानसभा हलका रायकोट में पिछले चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी इस बार चिंतित है और अगले उम्मीदवार को लेकर मंथन में लगी हुई है। इस हलके से अभी तक पार्टी ने उम्मीदवार तय नहीं किया है। पार्टी नेताओं और वर्करों ने पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल से अपील की कि पूर्व संसदीय सचिव बिक्रमजीत सिंह खालसा को फिर से पार्टी उम्मीदवार बनाया जाए ताकि अन्य राजनीतिक दलों का सामना किया जा सके।

मीटिंग के बाद शिअद नेताओं का कहना था कि 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में पूर्व संसदीय सचिव बिक्रमजीत सिंह खालसा थोड़े अंतर से हार गए थे, लेकिन उन्होेंने बतौर हलका इंचार्ज पार्टी वर्करों के साथ जमीनी स्तर पर तालमेल बनाए रखा। वहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व में हलके में विकास कार्य भी करवाए। वर्ष 2017 में पार्टी ने उनके स्थान पर बाहरी नेता को टिकट दी, जो प्रभावशाली प्रदर्शन भी नहीं कर पाए। इतना ही नहीं उसके बाद पार्टी को पंचायती, जिला परिषद, ब्लाक समिति और नगर काैंसिल चुनाव में असफलता मिली। उक्त नेताओं ने मांग की है कि विधानसभा हलका रायकोट का उम्मीदवार तय करने से पहले पार्टी हर पहलू पर विचार करें।

ये रहे माैजूद

इस मौके पर बलजिन्दर कौर कलसियें, पूर्व ज़िला परिषद मैंबर करमजीत कौर, पूर्व चेयरमैन मेहर सिंह धालीवाल, पूर्व चेअरपरसन हरबंस कौर, पूर्व समिति मैंबर कंवलजीत सिंह बर्मी, पूर्व प्रधान जगबीर सिंह, एससी विंग के मुख्य वक्ता हरचन्द सिंह बड़ून्दी, निर्मल सिंह हलवारा, पूर्व सरपंच दविन्दर सिंह रूपापत्ती, पूर्व समिति मेंबर प्रीतम सिंह टूसा, पूर्व सरपंच सुखदरशन सिंह, जगदेव सिंह ताजपुर, राज कुमार राजू धींगड़ा, पूर्व सरपंच जगदीश सिंह, स्त्री अकाली दल की प्रधान हरजिन्दर कौर हिस्सोवाल, पवनजीत सिंह गिल प्रधान कोआ, सोसायटी, प्रदीप सिंह जंड पूर्व समिति मेंबर, एससी विंग प्रधान कैप्टन जसपाल सिंह, पूर्व प्रधान हरप्रीत सिंह व राजू धीगड़ा आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-Electricity Crisis In China: चीन का घरेलू उद्योगों पर फोकस करने से लुधियाना की इंडस्ट्री पर संकट, जानें कारण

chat bot
आपका साथी