सांसद ने रायकोट के अग्रसेन चौक का किया उद्घाटन

अग्रवाल सभा रायकोट की तरफ से स्थानीय तलवंडी गेट के सामने बनाए गए अग्रसेन चौक का उद्घाटन सांसद डा. अमर सिंह ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 02:05 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:12 AM (IST)
सांसद ने रायकोट के अग्रसेन चौक का किया उद्घाटन
सांसद ने रायकोट के अग्रसेन चौक का किया उद्घाटन

जेएनएन, रायकोट : अग्रवाल सभा रायकोट की तरफ से स्थानीय तलवंडी गेट के सामने बनाए गए अग्रसेन चौक का उद्घाटन सांसद डा. अमर सिंह ने किया। महाराज अग्रसेन के जन्म दिवस के अवसर पर उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सांसद के अलावा कामिल बोपाराए, उद्योगपति हीरा लाल बांसल व चेयरमैन सुखपाल सिंह गोंदवाल विशेष तौर पर पहुंचे। डा. अमर सिंह ने कहा कि अग्रवाल समाज के कुलपिता, समाजवाद के दूत और कलयुग के देवता महाराजा अग्रसेन दैवीय गुणों के साथ एक उत्तम प्रशासक भी थे। अग्रवाल समाज का देश की तरक्की में एक विशेष स्थान है। उन्होंने अग्रवाल समाज को महाराज अग्रसेन जी के जन्म दिवस की बधाई दी। डा. अमर सिंह ने कहा कि वह शहर निवासियों के सहयोग से रायकोट को एक आदर्श शहर बनाना चाहते हैं। यहां सरकारी कालेज और आइटीआइ की शुरुआत तो हुई ही है, परंतु वह शहर के लिए और बड़ी प्रमुख शिक्षा संस्था लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि हलावारा हवाई अड्डा बन जाने पर शहर का बहुत विकास होगा। समारोह में यूथ कांग्रेसी नेता कामिल बोपाराए ने भी संबोधित किया। डा. प्रवीण अग्रवाल की तरफ से डा. अमर सिंह, कामिल बोपाराए और मेहमानों को महाराजा अग्रसेन का चित्र भेंट करके सम्मानित किया।

इस मौके कामिल बोपाराए, चेयरमैन सुखपाल सिंह गोंदवाल, जगप्रीत सिंह बुट्टर, प्रभदीप सिंह नारंगवाल, बलजीत सिंह हलवारा, डा. प्रवीण अग्रवाल, हीरा लाल बांसल (मुस्कान फिड्ड वाले), मदन लाल, मंगत राय, विनोद जैन (पुजारी फिड्ड वाले), जगने नाथ, शाम लाल, प्रधान एबंत जैन, तरलोक जुनेजा, शीतल प्रकाश, प्रधान यसपाल बिट्टू जैन, कपिल गर्ग, दविन्दर गिल, मिटू नाहर, रजेश जैन, बूटा छापा, चेयरमैन सोहण सिंह, महेंदरपाल सिंह तलवंडी, डा. अरुणदीप सिंह तलवंडी, अमित जैन, प्रदीप जिंदल, बलजिंदर रिंपा, राजिंदर भील, तेजिंदर सिंह, राजेश जैन आदि के अलावा ओर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी