पीएयू विज्ञानियों पर खेती विकास का माडल स्थापित करने की जिम्मेदारी

पंजाब के खेतीबाड़ी मंत्री रणदीप सिंह नाभा ने बुधवार शाम को पीएयू का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ चीफ सेक्रेटरी व पीएयू के वाइस चांसलर एके तिवारी भी मौजूद रहे। मंत्री के दौरे को लेकर पीएयू के अधिकारियों की तरफ से विशेष तैयारियां की गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:30 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:30 PM (IST)
पीएयू विज्ञानियों पर खेती विकास का माडल स्थापित करने की जिम्मेदारी
पीएयू विज्ञानियों पर खेती विकास का माडल स्थापित करने की जिम्मेदारी

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पंजाब के खेतीबाड़ी मंत्री रणदीप सिंह नाभा ने बुधवार शाम को पीएयू का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ चीफ सेक्रेटरी व पीएयू के वाइस चांसलर एके तिवारी भी मौजूद रहे। मंत्री के दौरे को लेकर पीएयू के अधिकारियों की तरफ से विशेष तैयारियां की गई थी। यूनिवर्सिटी के अलग अलग विभागों की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई थी। मंत्री रणदीप सिंह नाभा ने प्रदर्शनियों को देखा और सराहना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नए युग की खेती चुनौतियों के पीएयू की खेती विभिन्नता, खेती ट्रेनिग, प्रोसिग के जरिए किसानों को लगातार जागरूक कर रही है। उन्होंने खेती माहिरों को अपने काम के प्रति और प्रतिबद्धता के साथ समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। खेतीबाड़ी मंत्री ने कहा कि पंजाब को भौगलिक तौर पर कुछ जोनों में बांटकर खेती विकास का माडल स्थापित करने की जिम्मेदारी पीएयू के माहिरों की है। सरकार इसके लिए हर संभव सहायता करेगी। सरकार की तरफ से पीएयू को किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि पीएयू के वैज्ञानिकों को किसानों को प्रोसेसिग की तरफ भी प्रेरित करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी