खेती विभाग ने खाद व दवाई बचने वाले दुकानदारों को दी चेतावनी

खेतीबाड़ी विभाग के ब्लाक खेतीबाड़ी अफसर डा. गुरदीप सिंह ने खाद व दवाई बेचने वाले दुकानदारों के साथ मीटिग की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:56 PM (IST)
खेती विभाग ने खाद व दवाई बचने वाले दुकानदारों को दी चेतावनी
खेती विभाग ने खाद व दवाई बचने वाले दुकानदारों को दी चेतावनी

जागरण संवाददाता, जगराओं : खेतीबाड़ी विभाग के ब्लाक खेतीबाड़ी अफसर डा. गुरदीप सिंह ने खाद व दवाई बेचने वाले दुकानदारों के साथ मीटिग की। इसमें डा. गुरदीप सिंह ने खाद व दवाई बेचने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि गैर मान्यता प्राप्त खेती वस्तुएं बेचने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। पुरानी दाना मंडी की धर्मशाला में ब्लाक खेतीबाड़ी अफसर ने पिछले दिनों जगराओं के एक डीलर से बरामद की गैर मान्यता प्राप्त दवाइयों का जिक्र करते कहा कि हमारे विभाग का उदेश्य किसानों के हितों की रक्षा करना व किसानों को मान्यता प्राप्त खेती खाद व दवाइयां उपलब्ध करवाना है। दुकानदारों को जहां कानून का पाठ पढ़ाते हुए इसकी पालना करने की अपील की। वही चेतावनी दी कि अगर कोई भी दुकानदार गैर मान्यता प्राप्त गैर कानूनी कारोबार करता पकड़ा गया तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। कोई भी दुकानदार एक्सपायरी, गैर सिफारिश व गैर मान्यता प्राप्त वस्तुओं की बिक्री न करे। साथ ही किसान को खाद के साथ जबरदस्ती अन्य सामान लेने के लिए विवश न करें। यदि ऐसा मामला ध्यान में आया तो कार्रवाई होगी। इस मौके पर एडीओ डा. जसवंत सिंह, डा. रमिदर सिंह, जगजीत सिंह सिद्ध, जगदेव सिंह खैहरा, सुखविदर सिंह खैहरा, अजय हांडा, कमल गुप्ता राजू, रवि गोयल, संजय बांसल, अशोक मित्तल, गुरजीत सिंह, जसवंत सिंह ढट्ट, भूषण गोयल, राकेश लप्पी, विनोद कुमार, सुरिदर पाल सिंह सिक्का, नरेश गोयल, जगदीप सिंह ग्रेवाल, अभिनव गोयल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी