डीए लीगल की राय के बाद मैनेजर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

पुलिस ने पेट्रोल पंप के मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 07:25 PM (IST)
डीए लीगल की राय के बाद मैनेजर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
डीए लीगल की राय के बाद मैनेजर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

संवाद सहयोगी, जगराओं: पेट्रोल पंप मालिक द्वारा मैनेजर पर लाखों रुपये की ठगी के आरोप लगाकर पुलिस को दी शिकायत में जांच अधिकारी ने मामले को मालिक और कर्मचारी के बीच लेनदेन का मामला कहकर कार्रवाई करने से मना कर दिया था। जब जांच रिपोर्ट डीए लीगल के पास राय के लिए भेजी गई तो उसने धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज करने के लिए लिखा। इसके बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप के मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। एसआइ लखबीर सिंह ने बताया कि किरण कपूर निवासी गुरदेव नगर लुधियाना ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके एचपी कंपनी के पेट्रोल पंप गांव दद्दाहुर में जुगराज सिंह बतौर मैनेजर नौकरी करता था। उसने उनके पेट्रोल पंप से 23 लाख 61 हजार 188 रुपये की ठगी की है। शिकायत की पड़ताल डीएसपी सुखनाज सिंह द्वारा की गई। उन्होंने जांच में किरण कपूर द्वारा लगाए गए आरोप यह कहकर रद कर दिए किए इस संबंध में कोई ठोस तथ्य सामने नहीं आए हैं। जांच रिपोर्ट को एसएसपी द्वारा जिला अटार्नी लुधियाना के पास राय के लिए भेजा तो जिला अटार्नी ने अपनी रिपोर्ट में जगराज सिंह निवासी दद्दाहुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए सिफारिश की। इसके बाद डीए लीगल की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा थाना सदर रायकोट में जुगराज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। गौरतलब है कि पुलिस जिला लुधियाना देहात के पास ऐसी अनेकों शिकायतें पड़ी हुई हैं जिन पर पुलिस अधिकारियों की रिपोर्ट के साथ-साथ डीए लीगल की रिपोर्ट में भी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की गई है, लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस दबाव में उन दरखास्तों ऊपर कोई कार्यवाही करना नहीं कर रही है।

chat bot
आपका साथी