लुधियाना के सरकारी कालेजों में सेंट्रलाइडज पोर्टल से हो रहा दाखिला, 24 सितंबर से हो जाएगा बंद

लुधियाना में बुधवार से सरकारी कालेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन क्लासिस की भी दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है जोकि अभी जारी रहनी है। सरकारी कालेजों की बात करें तो इस समय तक अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेस की विभिन्न स्ट्रीम में कुछ ही सीटें खाली बची है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:34 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:34 AM (IST)
लुधियाना के सरकारी कालेजों में सेंट्रलाइडज पोर्टल से हो रहा दाखिला, 24 सितंबर से हो जाएगा बंद
लुधियाना के सरकारी कालेजों में सेंट्रलाइडज पोर्टल से दाखिला हो रहा है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। सरकारी कालेजों में इस साल फ्रेशर्स यानी फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों का दाखिला सेंट्रलाइजड पोर्टल सिस्टम के जरिए चल रहा है। शहर में सतीश चंद्र धवन (एससीडी) सरकारी कालेज, गवर्नमेंट कालेज फार गर्ल्स(जीसीजी) और सरकारी कालेज ईस्ट इसी के तहत आ रहे हैं। भले ही अंडर ग्रेजुएशन के विद्यार्थी भी इस समय पोर्टल के जरिए जो दाखिला करवा रहे हैं, उन्हें एक हजार रुपये का जुर्माने के तौर पर भुगतान करना पड़ रहा है। पहले अंडर ग्रेजुएशन के कोर्सेस के लिए दाखिले की अंतिम तिथि बुधवार थी जोकि अब 24 सितंबर तक जारी रहनी है।

वहीं बुधवार से सरकारी कालेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन क्लासिस की भी दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है जोकि अभी जारी रहनी है। सरकारी कालेजों की बात करें तो इस समय तक अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेस की विभिन्न स्ट्रीम में कुछ ही सीटें खाली बची है। कालेजों ने कहा कि जैसे ही सीटें भर जाएगी, क्लासिस शुरू कर दी जाएगी। वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी के क्लासिस लगाने के नए शेड्यूल का अभी भी कालेज इंतजार कर रहे हैं कि क्लासिस आनलाइन लगाएं या आफलाइन। फिलहाल निजी और सरकारी दोनों ही कालेजों में आउटगोइंग विद्यार्थियों की क्लासिस आनलाइन चल रही है। जहां तक निजी कालेजों में फ्रेशर्स विद्यार्थियों के क्लासिस की बात करें तो वह भी आनलाइन ही चलाई जा रही हैं।

स्ट्रीम - सीटें - भरी सीटें(जीसीजी कालेज)

बीकाम - 140 - 136

बीए - 540 - 513

बीसीए - 40 -37

बीएससी नान मेडिकल विद कंप्यूटर साइंस - 40 - 36

बीएससी नान-मेडिकल - 120 -106

बीएससी मेडिकल - 90 - 73

बैचलर आफ वोकेशन - 50 - 40

बीबीए - 40 -31

बीएससी मेडिकल(बायो केमिस्ट्री)- 30 - 23

स्ट्रीम - सीटें - भरी सीटें(एससीडी कालेज)

बीकाम - 140 - 131

बीए इवनिंग - 320 - 310

बीएससी नान मेडिकल - 210 - 184

बीए - 550 - 490

बीसीए - 40 - 35

बीएससी नान मेडिकल(कंप्यूटर साइंस )- 30 - 25

बीबीए - 40 - 35

बीएससी मेडिकल - 160 - 135

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस

स्ट्रीम - भरी सीटें - खाली सीटें

एमकाम - 40 - 19 - 21

एमएससी आईटी - 30 - 6 - 24

एमएससी मैथेमेटिक्स - 60 - 31 - 29

एमए इक्नामिक्स - 120 - 80 - 40

एमए इंग्लिश  - 120 - 61 - 59

एमए जियोग्राफी - 40 - 13 - 27

एमए हिंदी - 60 - 31 - 29

एमए पंजाबी - 60 - 19 - 41

chat bot
आपका साथी