सरकारी स्मार्ट स्कूल गोरसियां कादर बख्श में दाखिला मुहिम तेज

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल गोरसियां कादर बख्श में लोगों को स्मार्ट स्कूल की जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:58 PM (IST)
सरकारी स्मार्ट स्कूल गोरसियां कादर बख्श में दाखिला मुहिम तेज
सरकारी स्मार्ट स्कूल गोरसियां कादर बख्श में दाखिला मुहिम तेज

जागरण संवाददाता, जगराओं : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल गोरसियां कादर बख्श ने दाखिला मुहिम तेज कर दी है, ताकि गांव के लोगों को सरकारी स्कूल की उपलब्धियों व सुविधाओं की जानकारी देकर स्कूल में बच्चों को अधिक संख्या में दाखिला करवाया जाए।

स्कूल के प्रिंसिपल राकेश कुमार भल्ला की अगुवाई में बुधवार को गुरप्रीत सिंह ने दाखिले के लिए अधिक से अधिक विद्यार्थी लेकर आने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान लोगों को पंजाब सरकार की ओर से स्कूलों में दी जा रही विभिन्न सुविधाओं से भी अवगत करवाया गया। उन्होंने छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त शिक्षा, वजीफा स्कीमों, लैब, स्मार्ट क्लास व लाइब्रेरी तथा स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर की भी जानकारी दी। इस दौरान स्कूल में आए लोगों को स्मार्ट क्लास रूम व लैब भी दिखाई गई। इस दौरान कमेटी सदस्यों और गांव के गणमान्य लोगों व अभिभावकों ने स्कूल की उपलब्धियों की जानकारी भी एकत्रित की। उन्होंने सरकार की गतिविधियों की भी सराहना की। इस मौके पर सरपंच जगदेव सिंह दियोल ने स्कूल को 15 कुर्सियां भी भेंट कीं और प्रिंसिपल राकेश कुमार भल्ला व स्टाफ को बढि़या कारगुजारी के लिए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी