लादियां कलां में अवैध कालोनियों पर चला बुल्डोजर

एडिशनल डिप्टी कमिश्नर शहरी विकास संदीप कुमार ने अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:30 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:30 PM (IST)
लादियां कलां में अवैध कालोनियों पर चला बुल्डोजर
लादियां कलां में अवैध कालोनियों पर चला बुल्डोजर

जागरण संवाददाता, लुधियाना : एडिशनल डिप्टी कमिश्नर शहरी विकास संदीप कुमार ने अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। एडीसी संदीप कुमार ने वीरवार को लादियां इलाके में अवैध कालोनियों पर बुल्डोजर चलवाया। वहीं कालोनाइजरों को दो टूक कह दिया कि कानूनी तरीके से कालोनियां काटें नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने साफ कर दिया कि किसी को भी अवैध कालोनियां काटने की छूट नहीं दी जाएगी। एडीसी ने कालोनाइजरों को कहा कि वह अपनी कालोनियों के लाइसेंस के लिए ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथारिटी में आवेदन जमा करें। उन्हें लाइसेंस लेने में किसी तरह की मुश्किलें नहीं आएगी।

एडीसी ने बताया कि लादियां में शिव शक्ति एनक्लेव के नाम से कालोनी बनाई जा रही है। उन्होंने लाइसेंस नहीं लिया है, जिसकी वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। जिन कालोनाइजरों ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है और उनको लाइसेंस नहीं मिलता है तो उनकी कालोनियों पर भी बुल्डोजर चलाए जाएंगे। एडीसी ने लोगों से अपील की है कि प्लाट खरीदने से पहले यह देख लें कि कालोनी अप्रूव्ड है या नहीं।

chat bot
आपका साथी