गायब पावन स्वरूप के दोषियों के खिलाफ हो करवाई

श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के 328 पवित्र स्वरूप गायब होने का मामला गरमाता जा रहा है। इसे लेकर अलग-अलग संगठनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 05:54 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:54 AM (IST)
गायब पावन स्वरूप के दोषियों के खिलाफ हो करवाई
गायब पावन स्वरूप के दोषियों के खिलाफ हो करवाई

जेएनएन, रायकोट : श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के 328 पवित्र स्वरूप गायब होने का मामला गरमाता जा रहा है। इसे लेकर अलग-अलग संगठनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शनिवार को रायकोट पहुंची एसजीपीसी के पूर्व प्रधान जत्थेदार जगदेव सिंह तलवंडी की बेटी हररजीत कौर तलवंडी (सीनियर नेता, शिअद डेमोक्रेटिक) ने कहा कि पवित्र स्वरूपों का गायब होना बड़ी बेअदबी है, जिसके लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जिम्मेदार है। यदि आज उनके पिता जत्थेदार जगदेव सिंह तलवंडी होते तो वह गुम हुए स्वरूपों की खोज करने और बेअदबी के दोषियों को सजा दिलाने के लिए मोर्चा लगाते। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (बादल) पर कहा कि आज पार्टी में जत्थेदार साहिब जैसे नेताओं की कमी है। इस मौके बीबी हरजीत कौर तलवंडी को मनजीत सिंह रायकोट, जसविन्दर सिंह सुधार, राजदीप सिंह की तरफ से सिरोपा दे कर सम्मान किया गया। इस मौके बिन्दरजीत सिंह गिल, कमिक्कर सिंह अब्बूवाल, करमजीत सिंह, जसविन्दर सिंह टूसा, बलवीर सिंह झोरड़ें, सोहण सिंह बाबा ताजपुर, जगतार सिंह तारा तलवंडी, बलवंत सिंह जंटा, लाली खहरा, जगजोत सिंह लील, करन हलवारा, हरजीत सिंह कुतबा, छिन्दा रायकोट, गुरप्रीत सिंह गुरी, जसकरन सिंह लक्की बुट्टर आदि के अलावा अन्य भी उपस्थित थे।

25 सितंबर के बंद को सफल बनाने के लिए किसानों ने किया मार्च

जेएनएन, रायकोट : 25 सितंबर को प्रदेश की सभी किसान जत्थेबंदियों की तरफ से खेती विधेयक के खिलाफ पंजाब बंद को सफल बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन एकता (डकौंदा) ने मार्च निकाला। ब्लॉक प्रधान महिदर सिंह कमालपुरा के नेतृत्व में ब्लॉक रायकोट के छह अलग-अलग गांवों में रोष मार्च करने के बाद केंद्र सरकार के पुतले फूंके गए। इस मौके किसान और मजदूरों ने भाग लिया।

गांव कमालपुरा, बिजल, जट्टपुरा, धूरकोट, बस्सियें व सूजापुर आदि गांव में अर्थी फूंक प्रदर्शन करके खेती विधेयक को रद करने की मांग की गई। इस मौके पर किसान नेता जगतार सिंह, रणधीर सिंह, इन्द्रजीत सिंह धालीवाल, मनजिंदर सिंह जट्टपुरा, रणधीर सिंह बस्सियें, डॉ. सुरैण सिंह धूरकोट ने कहा कि देश भर के किसानों के जबरदस्त विरोध के बावजूद मोदी सरकार कृषि विधेयक लाकर किसान को तबाह करने का रास्ता पकड़ लिया है। इसे पंजाब के किसान कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने इस मौके पर किसानों, म•ादूरों को 25 सितंबर के पंजाब बंद को सफल बनाने के लिए सरदार हरी सिंह नलूआ चौंक रायकोट में किये जा रहे प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की। इस मौके बलविन्दर सिंह, कमालपुरा, हाकम सिंह बिजल, जगतार सिंह बिजल, कमलप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह प्रधान, जसविन्दर सिंह, परमजीत सिंह, सन्दीप सिंह, राजू धूरकोट, धर्म सिंह सूजापुर आदि के इलावा गाँव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी