COVID Guideline Violation in Ludhiana: कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर आठ लोगों पर कार्रवाई

COVID Guideline Violation in Ludhiana महानगर में लाेगाें काेविड नियमाें का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लाॅकडाउन और कर्फ्यू के दौरान दुकानें व व्यापारिक स्थलों को खोलने तथा बिना वजह घूम रहे 8 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 03:50 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 03:50 PM (IST)
COVID Guideline Violation in Ludhiana: कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर आठ लोगों पर कार्रवाई
बिना वजह घूम रहे 8 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। लाॅकडाउन और कर्फ्यू के दौरान दुकानें व व्यापारिक स्थलों को खोलने तथा बिना वजह घूम रहे 8 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। उनके खिलाफ कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस ने सिविल अस्पताल टी-प्वाइंट के पास डेयरी खोलने पर एसबीएस नगर निवासी युवराज, थाना शिमला पुरी पुलिस ने शिमला पुरी इलाके में फ्रूट की रेहड़ी लगाने के आरोप में शिमला पुरी स्थित माया सोप वाली गली में रहने वाले संजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया।

थाना हैबोवाल पुलिस ने हैबोवाल स्थित रूबल चिकन के मालिक दयाल नगर निवासी अमनदीप सिंह, संगम चौक स्थित अमर स्वीट्स शाम के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया। थाना सराभा नगर पुलिस ने बीआरएस नगर इलाके में उपकार डेयरी खोलने पर उसके मालिक, बीआरएस नगर में शराब का ठेका खोलने पर उसके कारिंदों, बिना मास्क घूम रहे धांधरां रोड के जीके विहार निवासी तरुणप्रीत सिंह तथा दुगरी फेस-2 निवासी मनवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया।

यह भी पढ़ें-कर्फ्यू में पुलिस देख कारें भगाई, तीन पर केस

कर्फ्यू के दौरान सड़क पर घूम रही दो कारों को पुलिस ने रुकन का इशारा किया। मगर रुकने की बजाय कारों में सवार युवक व महिलाओं ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी अौर फरार हो गए। अब थाना पीएयू पुलिस ने तीनों के खिलाफ एक केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।

एएसआइ परमिंदर सिंह ने बताया कि शनिवार पुलिस की टीम ने रिशी नगर इलाके में नाकाबंदी कर रखी थी। उसी दाैरान आई-10 ग्रैंड कार नंबर पीबी10ईजेड 9545 पर सवार एक युवक तथा क्रेटा कार नंबर पीबी 10जीई 8001 पर सवार दो महिलाओं को रुकने का इशारा किया गया। मगर दोनों गाड़ियों में सवार आरोपित रुकने की बजाय फरार हो गए। ऐसा करके उन लोगों ने सरकारी आदेश का उल्लंघन किया है। परमिंदर सिंह ने कहा कि गाड़ियों के नंबर के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी