विधवा महिला से दुष्कर्म के आरोपित बठिंडा CIA के ASI ने थाने में की खुदकुशी की कोशिश, महिला आयोग ने तलब की रिपोर्ट

सीआइए स्टाफ बठिंडा के एएसआइ गुरविंदर सिंह की तरफ से जिले के एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में नोटिस लिया है। पंजाब राज्य महिला आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बठिंडा के एसएसपी से रिपाेर्ट मांगी है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:21 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 03:24 PM (IST)
विधवा महिला से दुष्कर्म के आरोपित बठिंडा CIA के ASI ने थाने में की खुदकुशी की कोशिश, महिला आयोग ने तलब की रिपोर्ट
महिला के बेटे को नशे के केस से निकालने केलिए एएसआइ ने किया दुष्कर्म। (सांकेतिक तस्वीर)

बठिंडा, जेएनएन। गांव बाठ की विधवा महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार सीआईए के एएसआइ गुरविंदर सिंह ने बीती बुधवार को पुलिस हिरासत में खुदकुशी करने की कोशिश की। आरोपित एएसआइ ने किसी तीखी चीज से अपने हाथ की नस व गर्दन पर वारकर कर अपने आप को जख्मी कर लिया। पुलिस कर्मियों को पता लगने के तुरंत बाद उसे हवालात से बाहर निकालकर उपचार के लिए नथाना के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डाक्टरों द्वारा उसका इलाज किया गया और उसका मेडिकल भी किया गया। इसके बाद दोबारा उसे थाना नथाना भेज दिया गया।

मामले की पुष्टि करते हुए थाना नथाना के एसएचओ नरिंदर कुमार ने बताया कि जब पुलिस टीम आरोपित से पूछताछ कर रही थी, तब आरोपित एएसआइ गुरविंदर सिंह निवासी मतिदास नगर बठिंडा ने गर्दन में ब्लेड मारकर जख्मी कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपित एएसआइ पर खुदकुशी करने की काेशिश करने का मामला थाना नथाना में दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि आरोपित एएसआइ ने एक विधवा महिला के साथ उसके घर पर आकर दुष्कर्म किया, जिसे पीड़ित महिला के परिवारिक सदस्याें और गांववासियों ने मौके पर गिरफ्तार कर थाना नथाना पुलिस के हवाले कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने आराेपित पर दुष्कर्म करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था और उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया था।

-----

महिला आयोग ने 17 मई तक मांगी स्टेटस रिपोर्ट

सीआइए स्टाफ बठिंडा के एएसआइ गुरविंदर सिंह की तरफ से जिले के एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में नोटिस लिया है। पंजाब राज्य महिला आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बठिंडा के एसएसपी को पूरे मामले की पड़ताल कर उसकी स्टेटस रिपोर्ट 17 मई तक उन्हें भेजने के आदेश दिए है। आयोग ने कहा कि पुलिस द्वारा भेजी जाने वाली रिपोर्ट को देखने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-पंजाब के इस गांव में 15 दिन में 11 की मौत; कोरोना के डर के चलते जांच से कतरा रहे लाेग

यह भी पढ़ें-पंजाब पुलिस फिर शर्मसार: विधवा महिला से दुष्कर्म करते CIA के ASI काे लाेगाें ने पकड़ा; इंटरनेट मीडिया पर Video वायरल

यह भी पढ़ें-Mini Lockdown in Ludhiana : लुधियाना में फड़ियां बंद करवाने का विराेध, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी