लुधियाना में नौसरबाज ने मस्जिद के इमाम जमील अहमद के खाते से उड़ाए 21 हजार रुपये

लुधियाना में फोकल प्वाइंट फेस चार में एक नौसरबाज ने गरीब नवाज मस्जिद के इमाम जमील अहमद के खाते में जमा मस्जिद के चंदे के 21 हजार रुपये निकाल लिए। उक्त नौसरबाज ने यूनियन बैंक का कर्मचारी बनकर बात की थी।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 04:35 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 04:35 PM (IST)
लुधियाना में नौसरबाज ने मस्जिद के इमाम जमील अहमद के खाते से उड़ाए 21 हजार रुपये
लुधियाना में एक नौसरबाज ने इमाम जमील अहमद के खाते में 21 हजार रुपये निकाल लिए।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में फोकल प्वाइंट फेस चार में एक नौसरबाज ने गरीब नवाज मस्जिद के इमाम जमील अहमद के खाते में जमा मस्जिद के चंदे के 21 हजार रुपये निकाल लिए। इमाम जमील अहमद ने बताया कि उनको किसी नौसरबाज का फोन आया और उसने कहा कि वह यूनियन बैंक से बात कर रहा है।

नौसरबाज ने इमाम को बातों में फंसा लिया और कहा कि वह क्रेडिट कार्ड बना रहा है। इस दौरान मस्जिद के इमाम ने नौसरबाज को बैंक खाते से जुड़ा अपना मोबाइल नंबर दिया।

कुछ ही मिनटों में मोबाइल पर एक ओटीपी का मैसेज आ गया। इमाम जमील अहमद ने जैसे ही उक्त नौसरबाज को अपना ओटीपी का नंबर बताया, उसके खाते से तुरंत 21 हजार रुपये निकल गए।

chat bot
आपका साथी