लुधियाना में चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहा आरोपित दबोचा
Crime in Ludhiana लुधियाना में लूटपाट व चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आरोपित सरेआम वारदात को अंजाम दे रहे है। इसी कड़ी में चोरी की बाइक बेचने की फिराक में निकले एक आरोपित को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है।
लुधियाना, जेएनएन। चोरी की बाइक बेचने की फिराक में निकले एक आरोपित को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से चोरी की बाइक बरामद कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपित की पहचान गुरपाल नगर डाबा रोड निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि 15 जनवरी को उनकी टीम शेरपुर कलां मौजूद थी। जहां उन्हें सूचना मिली कि आरोपित एक चोरी की बाइक बेचने की फिराक में निकला है और कैंसर अस्पताल की ओर से बाइक लेकर गुजर रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आरोपित को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
कंपनी से मोबाइल व नकदी चोरी
लुधियाना। डेहलों इलाके में स्थित एक कंपनी से चोर मोबाइल व नकदी चोरी कर ले गए। इसका पता अगले दिन सुबह लगा जब कंपनी के कर्मचारी वहां पहुंचे। जिसके बाद थाना डेहलों की पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। यह मामला पुलिस ने ढिल्लों नगर लोहारा निवासी विशाल कुमार के बयानों पर दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गांव आलमगीर स्थित सीएम एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड में बतौर कैशियर के तौर पर काम कर रहा है। उसने बताया कि 14 जनवरी की रात वह रोजाना की तरह कंपनी में ताला लगाकर घर चला गया। अगले दिन आकर देखा तो दफ्तर से एक मोबाइल व तिजोरी में रखी नकदी चोरी थी। पुलिस ने बताया कि फिलहाल कंपनी से चोरी हुए सामान की डिटेल मंगाई गई है।