पहले दुर्घटना में मौत दर्ज, फिर हत्या में तब्दील

एक दिन पहले सड़क हादसे में मौत के मामले को पुलिस ने जांच के बाद हत्या के मामले में तब्दील कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:37 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 01:37 AM (IST)
पहले दुर्घटना में मौत दर्ज, फिर हत्या में तब्दील
पहले दुर्घटना में मौत दर्ज, फिर हत्या में तब्दील

संस, जगराओं : एक दिन पहले सड़क हादसे में मौत के मामले को पुलिस ने जांच के बाद हत्या के मामले में तब्दील कर दिया है। सिधवांबेट रोड पर सोमवार रात 11 बजे एक युवक को टक्कर मारने के बाद आरोपित मौके से कार सहित फरार हो गए थे। थाना सदर के प्रभारी इंस्पेक्टर निशान सिंह ने मामले की जांच की तो पता चला कि रामगढ़ के प्रेमपाल का जतिन के साथ पुराना झगड़ा था। प्रेमपाल सोमवार को एक्टिवा पर और उसके दो साथी रितेश और जसप्रीत सिंह बुलेट मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। इस दौरान एसयूवी गाड़ी में जतिन अपने साथियों सहित वहां आ गया। उन्होंने रितेश, प्रेमपाल और जसप्रीत को बुरी तरह से पीटा। बुलेट व एक्टिवा भी तोड़ दी। मारपीट करके भागने के चक्कर में उन्होंने गांव बोतलावाला के नजदीक खड़े गुरमेल सिंह पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पहले तो गुरमेल सिंह की मौत को महज एक हादसा माना जा रहा था, लेकिन जांच की तो सारा मामला सामने आया। इस पर गुरमेल सिंह के कत्ल के आरोप में जतिन और उसके चार पांच अज्ञात साथियों के मामला दर्ज कर लिया है।

:::::::::::::

युवक का आरोप, पुलिस हमलावरों पर कार्रवाई नहीं कर रही

संसू, लुधियाना : काकोवाल रोड हीरा नगर के गली नंबर एक में रहने वाले संजीव कुमार पर मोहल्ले के ही लोगों ने हमला कर दिया। संजीव का आरोप है कि घटना की शिकायत देने के बावजूद पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे आरोपित युवक उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है। संजीव ने बताया कि बस्ती थाने में बार-बार गुहार लगाने के बाद उन्हें न्याय देने की प्रकिया मजबूत नहीं हो रहा है। थाना बस्ती जोधेवाल के एएसआइ राधे श्याम का कहना है कि अभी आरोपितों की पहचान की जा रही है। इसके बाद ही कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी