आढ़ती एसोसिएशन ने मांगों संबंधी ज्ञापन कैप्टन संधू को सौंपा ज्ञापन

आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुरजीत सिंह कलेर और सचिव जगजीत सिंह सिद्धू की अगुवाई में जगराओं अनाज मंडी में पहुंचे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के ओएसडी संदीप सिंह संधू और पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा को किसानों को पेश आ रही मुश्किलों के समाधान संबंधी ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:39 PM (IST)
आढ़ती एसोसिएशन ने मांगों संबंधी ज्ञापन कैप्टन संधू को सौंपा ज्ञापन
आढ़ती एसोसिएशन ने मांगों संबंधी ज्ञापन कैप्टन संधू को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, जगराओं -आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुरजीत सिंह कलेर और सचिव जगजीत सिंह सिद्धू की अगुवाई में जगराओं अनाज मंडी में पहुंचे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के ओएसडी संदीप सिंह संधू और पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा को किसानों को पेश आ रही मुश्किलों के समाधान संबंधी ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने मांग की है कि जगराओं मंडी से लंडे रेलवे फाटक और जीटी रोड को जाने वाली डेढ़ किलोमीटर के करीब सड़क को पक्का किया जाए। अगर यह सड़क पक्की हो जाती है तो इससे शहर और मंडी में आने के लिए लोगों को एक और रास्ता मिल सकता है। मंडी से सूए वाली सड़क पर एक नया गेट पिछली सरकार के समय मंडी बोर्ड द्वारा पास किया गया था। वह गेट आज तक नहीं बनाया जा सका। मंडी के मुख्य गेट पर कंडा लग जाने के कारण हमेशा जाम लगा रहता है। नया गेट खुलने से इस जाम से राहत मिलेगी। आढ़ती और लेबर के लिए कार्यालय और मीटिग हाल बनाने के लिए जगह अलाट की जाए, जिसकी कंस्ट्रक्शन का काम सभी आढ़ती अपने खर्च पर करने को तैयार हैं, जिसको हम सरकारी कार्यक्रमों के लिए भी देने के लिए वचनबद्ध होंगे। इसके अलावा मंडी में लावारिस गायों की हमेशा भरमार रहती है जोकि धान और गेहूं के सीजन में फसल को बहुत खराब करते हैं। इसलिए लावारिस पशुओं की संभाल के लिए उचित कदम उठाए जाएं। इस मौके ओएसडी संदीप सिंह संधू ने आढ़ती एसोसिएशन को उनकी मांगें जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतिद्रपाल सिंह ग्रेवाल, सचिव अवतार सिंह के अलावा आढ़ती एसोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी