महंगी बिजली के मुद्दे ने जगराओं में पकड़ा तूल

कैप्टन सरकार की ओर से प्राइवेट बिजली घरों को बिना बिजली प्रयोग किए ही चार करोड़ रुपये जारी करने के बाद आम लोगों में रोष पाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:15 PM (IST)
महंगी बिजली के मुद्दे ने जगराओं में पकड़ा तूल
महंगी बिजली के मुद्दे ने जगराओं में पकड़ा तूल

जागरण संवाददाता, जगराओं

कैप्टन सरकार की ओर से प्राइवेट बिजली घरों को बिना बिजली प्रयोग किए ही चार करोड़ रुपये जारी करने के बाद आम लोगों में रोष पाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को जगराओं में लोगों ने आम आदमी पार्टी की अगुआई इकट्ठा होकर बिजली के बिल जलाए। बिजली के बिल जलाने के अवसर आम आदमी पार्टी के प्रो सुखविदर सिंह सुखी ने कहा कि पंजाब सरकार का अकालियों से गठजोड़ सार्वजनिक हो गया है। अकालियों के चहेते प्राइवेट बिजली घरों को बिना बिजली प्रयोग ही करोड़ों रुपये पंजाब के खजाने में लुटाए जा रहे हैं। वहीं, आम नागरिक को महंगी बिजली देकर भारी भरकम बिजली के बिल का बोझ डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगी बिजली के कारण लोग परेशान हैं और कैप्टन सरकार अमीर लोगों पर मेहरबान है। प्रो. सुखी ने कहा कि अब पंजाब के लोग जाग चुके है। पंजाब सरकार को महंगे बिजली समझौते रद्द करने के लिए मजबूर किया जाएगा। उन्होंने आम लोगों को अपील की कि सभी एक प्लेटफार्म पर इकट्ठे हों ताकि जो महंगी बिजली के विरोध में एक लहर चलाई जा सके। इस मौके पर हैप्पी लोहट, कुलवंत सिंह, रणजीत सिंह, कुलदीप सिंह, सवरणा सिंह, राजवंत सिंह, हरजीत सिंह, मंगल सिंह, शेर सिंह और दलजीत सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी