आप नेता मनविंदर सिंह ने अकाली दल पर लगाए आरोप, बोले- पार्टी ने सिगरेट व शराब कंपनी से लिए पैसे

लुधियाना में वीरवार को आम आदमी पार्टी के नेता मनविंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल पर कई गंभीर आरोप लगाए है। आप नेता मनविंदर सिंह ने कहा कि अकाली दल ने पंजाब में नशे को बढ़ावा दिया है।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 04:00 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 04:00 PM (IST)
आप नेता मनविंदर सिंह ने अकाली दल पर लगाए आरोप, बोले- पार्टी ने सिगरेट व शराब कंपनी से लिए पैसे
लुधियाना में आम आदमी पार्टी के नेता मनविंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल पर कई गंभीर आरोप लगाए है।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में वीरवार को आम आदमी पार्टी के एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता मनविंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल पर कई गंभीर आरोप लगाए है। आप नेता मनविंदर सिंह ने कहा कि अकाली दल ने पंजाब में नशे को बढ़ावा दिया है, जिस कारण आए दिन पंजाब के युवा नशे की भेंट चढ़ रहे है।

आप नेता मनविंदर सिंह ने कहा कि आरोप लगाते हुए कहा कि अकाली दल को सिगरेट कंपनी से 15 लाख और शराब कंपनी से 25 लाख रुपये मिले है। मनविंदर सिंह ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी अब इस बारे में श्री अकाल तख्त साहिब को शिकायत देगी। उन्होंने कहा कि अकाली दल के संविधान में लिखा है कि नशा करने वाले को पार्टी का सदस्य तक नहीं बनाया जा सकता, लेकिन अकाली दल के राज में पंजाब में नसे की सप्लाई धड़ल्ले से हुई है। 

chat bot
आपका साथी