Protest In Ludhiana: लुधियाना में आंगनबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर दिया धरना

बाल विकास व प्रोजेक्ट अफसर दफ्तर में आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों ने प्रधान चरनजीत कौर पुनियां और कुलवंत कौर नीलों के नेतृत्व में धरना दिया। नीलों ने बताया कि पिछले दो महीनों से दफ्तर में खाली पोस्टों कारण वर्करों और हेल्परों को मान भत्ता नहीं मिला।

By Edited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:42 PM (IST)
Protest In Ludhiana: लुधियाना में आंगनबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर दिया धरना
लुधियाना में आंगनबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर दिया धरना।

जेएनएन, श्री माछीवाड़ा साहिब। बाल विकास व प्रोजेक्ट अफसर दफ्तर में आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों ने प्रधान चरनजीत कौर पुनियां और कुलवंत कौर नीलों के नेतृत्व में धरना दिया। नीलों ने बताया कि पिछले दो महीनों से दफ्तर में खाली पोस्टों कारण वर्करों और हेल्परों को मान भत्ता नहीं मिला। इससे कर्मचारी परेशान हैं। सीटू के उपप्रधान परमजीत ¨सह नीलों ने कहा कि विभाग द्वारा पेंशन, बच्चों व गर्भवती औरत की खुराक और लोगों की सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी है। मान भत्ता न मिलने कारण आंगनबाड़ी वर्करों व हैल्परों को गुजारा चलाना मुश्किल हुआ है।

वर्करों व हेल्परों ने कांग्रेस नेता करनवीर ¨सह ढिल्लों को पंजाब के मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके मनजीत कौर सैसोंवाल, परमजीत कौर मुशकाबाद, पुष्पा रानी, सरबजीत कौर, अवतार कौर, कुल¨वदर कौर भंगू, परमजीत कौर बैरसाल, नीना रानी, गुरमीत कौर रोहला, हरदीप कौर बौदली, हरपाल कौर, बलवीर कौर, निरमलजीत कौर, सुखदेव कौर, मन¨जदर कौर, किरण रानी, हैलपर गुरप्रीत कौर, नीलम रानी, करनैल कौर, चरन कौर, रानी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी