लुधियाना में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर लगवाई जरूरतमंदों की पेंशन

मुख्य महेमान भाजपा प्रदेश के प्रवक्ता अनिल सरीन पंजाब महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रेणु थापर ने पुष्प अर्पित कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कश्मीर से धारा 370 व 35A की समाप्ति से राष्ट्रवादी विचार धारा की जीत हुई है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:35 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:35 AM (IST)
लुधियाना में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर लगवाई जरूरतमंदों की पेंशन
हैबोवाल वार्ड नं 79 में कौंसलर एन्नी सिक्का व रोहित सिक्का के कार्यालय पर जरूरतमंदों को पेंशन कार्ड बांटे गए।

लुधियाना, जेएनएन। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ शामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (बलिदान दिवस ) के उपलक्ष्य में हैबोवाल वार्ड नं 79 में कौंसलर एन्नी सिक्का व रोहित सिक्का के कार्यालय पर जरूरतमंद बजुर्गों, दिव्यांगों, बेसहारा लोगों की पेंशन मंजूर करवा कर उन्हें कार्ड बांटे । इस मौके पर मुख्य महेमान भाजपा प्रदेश के प्रवक्ता अनिल सरीन, पंजाब महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रेणु थापर ने पुष्प अर्पित कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कश्मीर से धारा 370 व 35A की समाप्ति से राष्ट्रवादी विचार धारा की जीत हुई है। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता एक विधान, एक प्रधान, एक निशान की भावना के लिए संकल्पबद्ध है।

इस मौके पर रोहित सिक्का ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35ए को समाप्त कर डॉक्टर मुखर्जी के सपने साकार किया है। कौंसलर एन्नी सिक्का ने कहा देश की एकता व अखण्डता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने का जो मार्ग डॉक्टर मुखर्जी ने दिखया आज भाजपा का हर कार्यकर्ता उसी पर आगे बढ़ रहा है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए वार्ड में लगभग 50 जरूरतमंद लोगो की पेंशन लगवा सेवा दिवस मनाया गया ।

इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा पंजाब के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष अनवर हुसैन, मोर्चा पंजाब के महामंत्री असरार तरीन , एन जी ओ सेल पंजाब के नवनियुक्त उपाध्यक्ष राकेश जलोटा को जिमेदारी मिलने पर सन्मानित किया गया ।

इस मौके पर नरिंदर सिंह मल्ली पूर्व पार्षद , राकेश सूद , नीलम धवन , सदेश सूद , सुरिंदर सिंह , कृष्णपाल, राजिंदर शर्मा , शुगन शर्मा , अश्वनी सोनी , काकू अटवाल , विशाल चौहान , नीलम सब्बरवाल , राजन सिप्पी चौहान , अजय शर्मा , मुकुल , रूबल , विवक शर्मा , अशोक शर्मा , मोहित बबला सिक्का , वरुण सूद ,विक्की , बलजिंदर सिंह व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी