Protest In Ludhiana: खन्ना में आम आदमी पार्टी ने सीएम कैप्टन अमरिंदर का पुतला फूंका, जानें कारण

Protest In Ludhiana आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आराेप लगाया कि गलत बिजली समझौतों के कारण पंजाब के लोगों को आज महंगी बिजली मिल रही है। कैप्टन को अपना वायदा पूरा करके लोगों को राहत देनी चाहिए।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 09:58 AM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 09:58 AM (IST)
Protest In Ludhiana: खन्ना में आम आदमी पार्टी ने सीएम कैप्टन अमरिंदर का पुतला फूंका, जानें कारण
आम आदमी पार्टी ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया। (जागरण)

जागरण संवाददाता, खन्ना (लुधियाना)। Protest In Ludhiana:  आम आदमी पार्टी ने ललहेड़ी रोड चौक में लाेकसभा हलका इंचार्ज नवजोत सिंह के नेतृत्व में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया गया। नवजोत सिंह जरग और अनिल दत्त फल्ली ने कहा कि पूर्व अकाली-भाजपा सरकार ने प्राइवेट बिजली कंपनियों के साथ समझौता किया था और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह समझौते रद करने का वायदा किया था। परंतु अभी तक कांग्रेस सरकार ने यह समझौते रद नहीं किए।

यह भी पढ़ें-Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में बुधवार सुबह भी निकली तेज धूप, तापमान 26 डिग्री के पार

गलत समझौतों के कारण पंजाब के लोगों को मिल रही महंगी बिजली

उन्होंने आराेप लगाया कि गलत समझौतों के कारण पंजाब के लोगों को आज महंगी बिजली मिल रही है। कैप्टन को अपना वायदा पूरा करके लोगों को राहत देनी चाहिए, यदि कैप्टन अमरिंदर ने लाेगाें से किया वादा पूरा नहीं किया ताे अगले साल हाेने वाले विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आप नेताओं ने आराेप लगाया कि सरकार लाेगाें की उम्मीदाें पर खरा उतरने में नाकाम साबित हाे रही है।

यह भी पढ़ें-Vegetable Rate List: लुधियाना में सब्जियां सस्ती, दाम में 10-20 रुपये प्रति किलाे की आई गिरावट; जानें कारण

ये रहे माैजूद

इस मौके पर पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खीरनिया, कैप्टन हरजीत सिंह मांगट, धरमिंदर सिंह रुपराय, गगनदीप सिंह चीमा, शहरी प्रधान स्वर्ण सिंह छिब्बर, जगतार सिंह दयालपुरा, पायल हलके से इंचार्ज मनविन्दर सिंह ग्यासपुरा, स्टेट जुआइंट सचिव बलजिंदर सिंह, जिला लुधियाना उप प्रधान गुरदर्शन सिंह कूहली, ज़िला मीडिया इंचार्ज गुरप्रीत सिंह, तरुनप्रीत सिंह सौंद, लछमण सिंह ग्रेवाल, कैप्टन रामपाल सिंह, सुखदेव सिंह साहनेवाल, राजबीर शर्मा, सुखविंदर सिंह ललहेड़ी, काउंसलर सुखमनजीत सिंह, लखवीर औजला, गुरबचन सिंह टीटू, राजिंदर सिंह सलैच, अनिल जोशी, पाल सिंह, पूर्ण चंद, सुरिंदर सिंह हैपी, महेश कुमार मेहरा, निशु कपिला, गोरा, अमित मोदगिल, मंगत राय व सिकंदर आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े-Cyber Crime: NIT के बीटेक व बीकाम ग्रेजुएट ने बनाया गिरोह, ATM कार्ड की क्लोनिंग कर करोड़ों रुपये उड़ाए; सात गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी