सेहत विभाग के जर्जर गोदाम में नशेड़ियों की सेंध, नशे के लिए एक्सपायरी दवाइयां भी कर गए हजम

थाने से महज सौ कदम की दूरी पर स्थित सेहत विभाग के गोदाम ने नशेड़ियों की लॉटरी खोल दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 01:03 AM (IST)
सेहत विभाग के जर्जर गोदाम में नशेड़ियों की सेंध, नशे के लिए एक्सपायरी दवाइयां भी कर गए हजम
सेहत विभाग के जर्जर गोदाम में नशेड़ियों की सेंध, नशे के लिए एक्सपायरी दवाइयां भी कर गए हजम

दिलबाग दानिश, लुधियाना

थाने से महज सौ कदम की दूरी पर स्थित सेहत विभाग के गोदाम ने नशेड़ियों की लॉटरी खोल दी है। इस गोदाम से नशेड़ी दवाइयां चोरी कर इस्तेमाल कर रहे हैं। यहीं से प्रतिबंधित दवाइयां चुराकर इसका इस्तेमाल वहीं करते खाली पत्ते छोड़ जाते हैं। दैनिक जागरण ने यहां पड़ताल की तो आसपास हजारों कैप्सूल, गोलियों के खाली पत्ते और एक्सपायरी दवाइयां फेंकी हुई मिलीं।

सेहत विभाग अपने इस गोदाम की सुरक्षा ही नहीं कर पा रहा। वहीं, पुलिस भी यहां से हो रही चोरी रोक नहीं पा रही है। दरअसल, सीएमसी चौक के बगल में सेहत विभाग के ड्रग डिपार्टमेंट की ओर से पकड़ी जाने वाली दवाइयों का गोदाम सांझ केंद्र के बगल की जर्जर इमारत में बना हुआ है। यहां सेहत विभाग के ड्रग इंस्पेक्टरों की ओर से मेडिकल स्टोरों से पकड़ी गई दवाइयां रखी जाती हैं। इसमें सबसे ज्यादा मात्रा में नशे की दवाइयां भी हैं, लेकिन यह यहां सुरक्षित ही नहीं हैं। इस इमारत का एक कमरा खाली है और दूसरे में जब्त दवाइयां रखी गई हैं। इमारत की पिछली दीवार के साथ लकड़ी का फट्टा लगाकर उस पर ईटें रखकर नशेड़ी दस फीट ऊंचे रोशनदान से अंदर घुसते हैं और वहां से दवाइयां निकालकर इसका इस्तेमाल करते हैं। हजारों गोलियों के पत्ते और इंजेक्शन मिले

यहां पड़ताल के दौरान सेक्सवर्धक दवाइयों के भी पत्ते मिले हैं। नशेड़ी इसे भी नशे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा यहां इंजेक्शन सिरिज और खाली शीशियां भी फेंकी हुई मिली हैं। यही नहीं यहां ज्यादातर दवाइयां एक्सपायर डेट की भी पड़ी मिलीं, जिन्हें नशेड़ी इस्तेमाल कर चुके हैं। एरिया के एक चौकीदार ने बताया कि यहां पर रात के समय ही नशेड़ी आते हैं। अंधेरे का फायदा उठाकर वे नशीली दवाइयां चुराते हैं। पकड़े नशेड़ी ने उजागर किया तो भी नहीं बढ़ाई सुरक्षा

थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने जून की शुरुआत में बॉबी नाम के युवक को काबू किया था। उसके पास से नशे की दवाइयां बरामद हुई थीं। वहीं से उजागर हुआ था कि नशेड़ी यहां से नशे की दवाइयां चोरी करते हैं और फिर आगे बेचते भी हैं। थाना प्रभारी सतपाल के अनुसार उनकी ओर से इस संबंधी सेहत विभाग को अवगत करवा दिया गया था, लेकिन यहां की सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई हैं। सिविल सर्जन बोले, जांच करवाएंगे

इस मामले को सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा के संज्ञान में लाए तो उन्होंने कहा कि यह काफी गंभीर मुद्दा है। पकड़ी गई इन दवाइयों के कोर्ट केस भी चल रहे हैं। वहां से दवाइयां चोरी हो रही हैं, तो इसकी जांच करवाई जाएगी। ड्रग विभाग को इस इमारत की सुरक्षा पुख्ता करने के आदेश दिए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी