कार सवार दो युवकों से 930 नशीले टीके बरामद

दोराहा पुलिस ने कार सवार दो लोगों को नशीले टीकों के साथ गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 01:25 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 01:25 AM (IST)
कार सवार दो युवकों से 930 नशीले टीके बरामद
कार सवार दो युवकों से 930 नशीले टीके बरामद

जेएनएन, दोराहा : दोराहा पुलिस ने कार सवार दो लोगों को नशीले टीकों के साथ गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। आरोपित थाना सदर जालंधर के इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार जीटी रोड पर पनसप गोदाम के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान खन्ना की तरफ से आ रही एक इनोवा कार (पीवी 32 पी 0 942) आती हुई दिखाई दी। कार की तलाशी के दौरान कार में से 930 नशीले टीके बरामद किए हुए। पुलिस ने कार सवार रामचंद्र (निवासी गांव बडिग, थाना सदर जालंधर) और मैथ्यू (गांव संसारपुर थाना सदर जालंधर) को काबू कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। बाइक सवार दो युवकों से स्मैक बरामद

थाना माछीवाड़ा साहिब की पुलिस द्वारा 22 ग्राम स्मैक समेत करनवीर सिंह और सुखविदर सिंह को काबू कर केस दर्ज किया है। माछीवाड़ा थाना के मुखी डीएसपी मानवजीत सिद्धू ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर जगजीत सिंह द्वारा शेरपुर बाबा फलाही चौंक में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को जांच के लिए रोका गया। पुलिस को देख कर बाइक सवार घबरा एक गए पीछे लौटने लगे। शक होने पर जब उनकी तलाशी ली गई तो बाइक पर पीछे बैठे युवक की जेब से 22 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। राहगीर से बाइक सवारों ने झपटा मोबाइल

इधर, छीना झपटी का मामला नहीं थम रहा है। बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे चंद्रकांत झा टिब्बा रोड स्थित अपने ऑफिस से घर अमन नगर जा रहे थे। न्यू शिवपुरी चौक से जालंधर बाइपास की ओर जाते समय पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे खाली प्लाट के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार होकर चंद्रकांत झा के पास पहुंचा और उसके जेब से मोबाइल झपट कर फरार हो गए। चंद्रकांत ने घटना की शिकायत सुंदर नगर थाने में की है।

chat bot
आपका साथी