लुधियाना डीएमसी के डाॅक्टर के घर से 75 हजार की नगदी व माेबाइल चाेरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

डीएमसी के डाॅक्टर के घर की दीवार फांद कर घुसा चोर अंदर दराज में पड़ी 75 हजार रुपये की नगदी तथा मोबाइल फोन चोरी करके ले गया। घटना का पता तब चला जब वीरवार सुबह डाॅक्टर परिवार सो कर उठा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 02:11 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 02:11 PM (IST)
लुधियाना डीएमसी के डाॅक्टर के घर से 75 हजार की नगदी व माेबाइल चाेरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
डीएमसी के डाॅक्टर के घर चाेरी। (जागरण)

लुधियाना, जेएनएन। डीएमसी के डाॅक्टर के घर की दीवार फांद कर घुसा चोर अंदर दराज में पड़ी 75 हजार रुपये की नगदी तथा मोबाइल फोन चोरी करके ले गया। घटना का पता तब चला, जब वीरवार सुबह डाॅक्टर परिवार सो कर उठा। सूचना मिलने पर पहुंची थाना पीएयू पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। हवलदार तलविंदर सिंह ने बताया कि उक्त केस किचलू नगर निवासी डाक्टर कमलदीप अरोड़ा की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उन्होंने बताया कि वह डीएमसी अस्पताल में कार्यरत हैं। उनके पिता डाक्टर अर्जुन देव अरोड़ा भी डाॅक्टर हैं।

उनके दोमंजिला मकान के निचले तल में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। वह अपने परिवार समेत उपर वाली मंजिल में रह रहे हैं। बुधवार रात खाना खाने के बाद वो लोग सो गए। अगली सुबह 5.30 बजे उनके पिता ने उठ कर देखा कि कमरे में बना दराज खुला पड़ा था। उसमें पड़ी 75 हजार रुपये की नगदी तथा सैमसंग ए-9 मोबाइल चोरी हाे चुका था।

तलविंदर सिंह ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर का फुटेज मिल गया है। दीवार फांद कर अंदर घुसा चोर सीढ़ियों के रास्ते ऊपर गया। लाबी का दरवाजा खुला हुआ था। जिसके चलते उसे दराज तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हुई। फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपित की तलाश की जा रही है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी