फर्जी आधार व पैन कार्ड बना आनलाइन ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा

पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट टीम ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके आनलाइन ठगी मारने वाले गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 5.45 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 09:02 PM (IST)
फर्जी आधार व पैन कार्ड बना आनलाइन ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा
फर्जी आधार व पैन कार्ड बना आनलाइन ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा

जासं, लुधियाना : पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट टीम ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके आनलाइन ठगी मारने वाले गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 5.45 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। आरोपितों के खिलाफ थाना साहनेवाल में केस दर्ज करके मंगलवार अदालत में पेश किया गया जहां से दो दिन का रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है।

इंस्पेक्टर सुखपाल कौर ने बताया कि आरोपितों की पहचान कृष्णा नगर निवासी विजय कुमार, लक्ष्मी नगर निवासी अंशुमन, महादेव नगर निवासी सुशील कुमार, मक्कड़ कालोनी निवासी सूरज, प्रेम नगर निवासी संजय कुमार, भोरा कालोनी निवासी रोहित तथा लक्ष्मी नगर निवासी राम नारायन के रूप में हुई। पुलिस को सोमवार शाम सूचना मिली थी कि आरोपितों ने अपना गैंग बना रखा है। वे लोगों के फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड तैयार करते हैं। उनके आधार पर विभिन्न कंपनियों के सिम जारी करवा लेते हैं। फिर उन दस्तावेज और सिम नंबर के आधार पर विभिन्न बैंकों में फर्जी अकाउंट खुलवाकर उनके डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न इंटरनेट साइट्स व साफ्टवेयर के माध्यम से करोड़ों रुपये की ठगी मारते हैं। आरोपित 8वीं-10वीं कक्षा तक पढ़े पर साइबर ठगी में माहिर

पुलिस ने ईस्टमैन चौक के पास दबिश देकर गैंग को काबू कर किया। इंस्पेक्टर सुखपाल कौर ने कहा कि सभी आरोपित 8वीं से 10वीं कक्षा तक पढ़े हुए हैं। मगर वे साइबर क्राइम के माहिर हैं। उनके कुछ और भी साथी हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी