Notebandi में जमा करा दिए 60 हजार के नकली नोट, राजस्थान ने पुलिस ने जीराे एफआइआर भेजी

नोटबंदी में बैंकाें में धड़ाधड़ जमा हो रहे नोटाें का फायदा उठाते हुए किसी ने 60 हजार के नकली नोट जमा करा दिए। जयपुर में नष्ट करने से पहले उनकी पहचान हो गई। अब रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) के निर्देश पर राजस्थान पुलिस ने जीराे एफआइआर पुलिस को भेजी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 02:43 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 02:43 PM (IST)
Notebandi में जमा करा दिए 60 हजार के नकली नोट, राजस्थान ने पुलिस ने जीराे एफआइआर भेजी
आरबीआइ के निर्देश पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज किया है। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। नोटबंदी के दौरान बैंकाें में धड़ाधड़ जमा हो रहे नोटाें का फायदा उठाते हुए किसी ने 60 हजार के नकली नोट जमा करा दिए। मगर जयपुर में उन्हें नष्ट करने से पहले उनकी पहचान हो गई। अब रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) के निर्देश पर राजस्थान पुलिस ने जीराे एफआइआर दर्ज करके लुधियाना पुलिस को भेजी। जिसके आधार पर थाना डिवीजन नंबर 8 पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है।

इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने बताया कि जयपुर (राजस्थान) के गांधी नगर थाना पुलिस ने जयपुर स्थित आरबीआइ में महाप्रबंधक ओम प्रकाश की शिकायत पर उक्त केस दर्ज किया, जिसमें उन्हाेंने बताया कि नोटबंदी के दाैरान लुधियाना के कैलाश चौक स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक से जमा किए गए 500 व 1000 रुपये के नोट जयपुर में तिजोरयां में उनके पास भेजे गए। मगर जब उन्हें चेक किया गया तो उनमें से एक हजार रुपये के 60 नोट नकली पाए गए। इसके चलते आरबीआइ ने पंजाब एंड सिंध बैंक को उसके लिए जुर्माना लगा दिया। मगर चार साल बाद वह मामला फिर से सामने आया।

इस पर अधिकारियाें ने कहा कि उस मामले में नोट जमा कराने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई होना जरूरी है। जिसके चलते उन्हाेंने राजस्थान पुलिस के पास जीराे एफआइआर दर्ज कराई। उस पर कार्रवाई करने के लिए उसे लुधियाना पुलिस के पास भेज दिया गया है। जरनैल सिंह ने कहा कि इतने पुराने मामले में यह पता लगा पाना बेहद जटिल काम है कि वह नकली नोट किसने जमा कराए थे। इस केस को हल करने के लिए बैंक अधिकारियाें के अलावा अन्य संसाधनों की मदद ली जाएगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी