रायकोट में 60 सेहत कर्मियों को लगाई गई वैक्सीन

सिविल अस्पताल रायकोट में कोविड-19 की वैक्सीन लगाने की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 07:42 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 07:42 PM (IST)
रायकोट में 60 सेहत कर्मियों को लगाई गई वैक्सीन
रायकोट में 60 सेहत कर्मियों को लगाई गई वैक्सीन

जेएनएन, रायकोट: सिविल अस्पताल रायकोट में कोविड-19 की वैक्सीन लगाने की शुरुआत की गई। एसएमओ रायकोट डा. अलका मित्तल ने बताया कि रायकोट में कोविड -19 की वैक्सीन लगाने के लिए पहले चरण में 100 डोज सरकार की तरफ से भेजी गई हैं। इसमें से अब तक 60 के करीब सेहत कर्मियों को टीके लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय निजी अस्पताल यूवी एस और लज्जावंती अस्पताल के हेल्थ वर्कर भी टीके लगवाने के लिए पहुंचे। डा. अलका मित्तल ने कहा कि सब से पहले उन्होंने टीका लगवाया है और यह पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि जिसे भी टीका लगा है, उनको किसी किस्म की कोई परेशानी नहीं हुई है। यह टीका पूरी तरह परखा हुआ है और इसके साथ अगर किसी को बुखार आदि होता है तो इससे डरने वाली कोई बात नहीं है।

सेहत कामगारों के बाद अगले पड़ाव में 50 वर्ष से अधिक वालों को टीका लगाया जाना है। इस मौके पर एसडीएम रायकोट डा. हिमांशु गुप्ता ने कहा कि रायकोट के सभी सीनियर डाक्टर और सेहत कर्मी कोविड-19 टीका लगवा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह भी बिना किसी डर-भय से टीके लगवाएं। इस मौके पर डा. जोबनप्रीत सिंह, डा. गुनतास सराय, डा. मनदीप सिंह, डा. लवप्रीत सिंह, वीरदविंदर सिंह, जसविंदर सिंह वालिया, मनिंदर कौर, रमेश कुमार, सुखनिंदर कौर, अमनिंदर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी