जगराओं में कैंप में 50 लोगों ने रक्तदान किया

समाजसेवी संगठन सिख यूथ वेलफेयर सोसाइटी और एंटी ड्रग फेडरेशन ने जगराओं में रक्तदान कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:06 PM (IST)
जगराओं में कैंप में 50 लोगों ने रक्तदान किया
जगराओं में कैंप में 50 लोगों ने रक्तदान किया

संवाद सहयोगी, जगराओं : समाजसेवी संगठन सिख यूथ वेलफेयर सोसाइटी और एंटी ड्रग फेडरेशन ने मंगलवार को गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा मोरी गेट में रक्तदान कैंप लगाया। कैंप का उद्घाटन एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने किया।

उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे उत्तम दान है। आपके खून की चंद बूंदों से अगर किसी की जिदगी बच सकती है तो इससे महान कार्य और कोई नहीं हो सकता। उन्होंने सिख यूथ वेलफेयर सोसाइटी और फेडरेशन के कार्यों की सराहना की। कैंप में मित्तल अस्पताल ब्लड बैंक मोगा की टीम ने 50 यूनिट खून हासिल किया। संगठन के सदस्यों ने एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल को जगराओं का मान अवार्ड देकर सम्मानित किया।

ग्रीन मिशन पंजाब टीम के सदस्य प्रोफेसर कर्म सिंह संधू, सतपाल देहरका, कंचन गुप्ता ने रक्त दान करने वालों को सम्मानित किया। इस दौरान लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक एसआर कलेर, अकाली दल के जिला लुधियाना देहात प्रधान भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल, डीएसपी राजेश शर्मा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतिद्रपाल सिंह ग्रेवाल और बिदर मनीला के अलावा यूथ वेलफेयर सोसायटी के प्रधान चरनजीत सिंह सरना, फेडरेशन के प्रधान इंद्रजीत सिंह, पार्षद अमन कपूर, विक्रम जस्सी, हिमांशु मालिक, थाना सिटी के प्रभारी गगनप्रीत सिंह, चेयरमैन गगनदीप मिगलानी, प्रिसिपल चरनजीत सिंह भंडारी, युवा नेता दीपइंदर सिंह भंडारी के अलावा अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी