कुर्ता-पायजामा पहनी सवारियों को लूटने वाला ऑटो गैंग पकड़ा

पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ऑटो गैंग ने शहर की पुलिस के नाक में दम किया हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 06:45 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 06:45 AM (IST)
कुर्ता-पायजामा पहनी सवारियों को लूटने वाला ऑटो गैंग पकड़ा
कुर्ता-पायजामा पहनी सवारियों को लूटने वाला ऑटो गैंग पकड़ा

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ऑटो गैंग ने शहर की पुलिस के नाक में दम किया हुआ था। आखिर थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने सवारियों को लूटने वाले ऑटो गैंग के इन पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। यह गैंग अब तक महानगर में 40 से ज्यादा वारदातें कर चुका है। वह सवारियों को सुनसान जगह पर ले जाकर लूटते थे। उनसे तीन ऑटो और 12 मोबाइल बरामद किए गए।

इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान प्रताप चौक निवासी राकेश कुमार उर्फ अमन सिंह, प्रताप नगर निवासी आत्मा राम उर्फ भोला, प्रताप चौक के राम नगर मोहल्ला निवासी करण कुमार उर्फ कन्हैया, शिमलापुरी बागी स्टैंड स्थित मंदिर वाली गली निवासी संजीव शर्मा उर्फ दाना और प्रताप नगर निवासी अमरजीत सिंह उर्फ दौला के रूप में हुई।

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह डीएमसी अस्पताल या घंटा घर जाने वाली सवारियों को निशाना बनाते थे। वह उन सवारियों को ज्यादा बिठाते थे जिन्होंने कुर्ता-पायजामा पहना हो, क्योंकि साथ बैठे गैंग के दो सदस्य उसमें से आसानी से यात्रियों के पैसे निकाल लेते थे। उनसे बरामद सभी ऑटो किराये के हैं जिन्हें अमरजीत अपनी गारंटी पर लाता था। करण ऑटो चलाता था। आत्मा राम और संजीव कुमार पीछे सवारी बनकर बैठते और यात्रियों के पैसे चोरी करते थे। राकेश कुमार चोरी के मोबाइल श्रमिकों को बेचता था। आरोपितों के खिलाफ पहले से कई केस

आरोपित करण के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 5 में तीन केस दर्ज हैं। वह नवंबर 2019 में जेल से आया है। संजीव के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 8, शिमला पुरी, सलेम टाबरी व डाबा में 4 केस दर्ज हैं। वह नवंबर 2019 में जेल से छूटा है। आत्मा राम के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 5, 2, 7 तथा 6 में चार केस दर्ज हैं। वो मई 2020 में जेल से छूट कर आया है। कहीं आप इस गिरोह के शिकार तो नहीं बने

-17 दिन पहले ढोलेवाल-शेरपुर रोड पर 50 हजार लूटे

-12 दिन पहले घंटा घर-जगराओं पुल रोड पर 6500 रुपये

-09 दिन पहले घंटा घर-जालंधर बाईपास रोड पर 18500 रुपये

04 दिन पहले घंटा घर-भारत नगर चौक रूट पर 3700 रुपये

15 दिन पहले बस स्टैंड-गिल चौक रूट पर 6 हजार

25 दिन पहले शेर पुर-ढंडारी रूट पर 8 हजार

22 दिन पहले भारत नगर चौक-घंटा घर रूट पर 6600 रुपये

17 दिन पहले गिल चौक-बस स्टैंड रूट पर 8700 रुपये

20 दिन पहले गिल चौक-चीमा चौक रूट पर 9700 रुपये

26 दिन पहले ग्यासपुरा-गिल चौक रूट पर 5500 रुपये

17 दिन पहले गिल चौक-भारत नगर रूट पर 4500 रुपये

20 दिन पहले गिल चौक-प्रताप चौक रूट पर पांच हजार

28 दिन पहले विश्वकर्मा चौक-ढोलेवाल रूट पर 10 हजार

15 दिन पहले गिल चौक-गिल नहर रूट पर 14 हजार

20 दिन पहले गिल चौक-घंटा घर रूट पर 42 हजार रुपये

20 दिन पहले विश्वकर्मा चौक-घंटा घर रूट पर 30 हजार

20 दिन पहले विश्वकर्मा चौक-शेरपुर रूट पर 38 हजार

24 दिन पहले घंटा घर-जालंधर बाइपास रूट पर 8800 रुपये

33 दिन पहले गिल चौक-बस स्टैंड रूट पर 22 हजार

एक महीना पहले गिल चौक-गिल नहर रूट पर 12 हजार

22 दिन पहले विश्वकर्मा चौक-ढोलेवाल चौक रूट पर 26 हजार

26 दिन पहले जालंधर बाइपास-जस्सियां रोड रूट पर 9700 रुपये

22 दिन पहले जालंधर बाइपास-शिव पुरी रूट पर 15 हजार

बस्ती जोधेवाल-जालंधर बाइपास रूट पर 26 हजार

40 दिन पहले जालंधर बाइपास-समराला चौक रूट पर 10 हजार

35 दिन पहले भारत नगर चौक-गिल रोड रूट पर 26 हजार

डेढ़ महीना पहले गिल चौक-घंटा घर रूट पर 35 हजार

40 दिन पहले गिल चौक-समराला चौक रूट पर 8700 रुपये

26 दिन पहले समराला चौक-घंटा घर रूट पर 9500 रुपये

50 दिन पहले घंटा घर चौक-विश्वकर्मा चौक रूट पर 7500 रुपये

42 दिन पहले घंटा घर-फील्ड गंज रूट पर 13 हजार रुपये

25 दिन पहले घंटा घर-छावनी मोहल्ला रूट पर 16 हजार रुपये

02 महीने पहले जालंधर बाईपास-घंटाघर रूट पर 17 हजार

02 महीने पहले घंटा घर-शेर पुर रूट पर 20 हजार

-डेढ़ महीना पहले घंटा घर-बस्ती जोधेवाल रूट पर 21 हजार

एक महीना पहले समराला चौक-शिव चौक रूट पर 17 हजार

डेढ महीना पहले ट्रांसपोर्ट नगर-समराला चौक रूट पर 23 हजार

डेढ़ महीना पहले गिल चौक-साइकिल मार्केट रूट पर 20 हजार

28 दिन पहले छावनी मोहल्ला-घंटा घर रूट पर सवारियों की जेब से 8700 रुपये निकाले।

chat bot
आपका साथी