Ludhiana Covid Cases Update : लुधियाना में काेराेना की रफ्तार थमी, पहली बार 40 केस आए सामने

Ludhiana Covid Cases Update शहर में काेराेना की रफ्तार थम रही है। वीरवार काे कोरोना वायरस के 40 नए मामले सामने आए है। जिले में कोई मौत नहीं नहीं हुई है। इसके अलावा दूसरे जिलों के पांच लोग पाॅजिटिव पाए गए।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 03:55 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 03:55 PM (IST)
Ludhiana Covid Cases Update : लुधियाना में काेराेना की रफ्तार थमी, पहली बार 40 केस आए सामने
शहर में वीरवार काे कोरोना वायरस के 40 नए मामले सामने आए। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Covid Cases Update : शहर में वीरवार काे कोरोना वायरस के 40 नए मामले सामने आए है। जिले में कोई मौत नहीं नहीं हुई है। इसके अलावा दूसरे जिलों के पांच लोग पाॅजिटिव पाए गए। वहीं लुधियाना निवासी किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। मोगा के रहने वाले एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। लुधियाना में एक्टिव केस भी घटकर 476 रह गई हैं। इससे पहले बुधवार काे लुधियाना में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए थे। इनमें से 50 लुधियाना के थे। इसके अलावा तीन संक्रमितों की मौत हो गई थी। इनमें से एक संक्रमित लुधियाना से था।

बठिंडा में दो की मौत, 23 नए मरीज मिले, तो 53 स्वस्थ हुए

बठिंडा। जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज कम मिल रहे है, लेकिन आज भी कोरोना से एक से दो मरीज हररोज दम तोड़ रहे है। वीरवार को भी दो मरीजों की मौत हो गई, जबकि 23 नए मरीज मिले, तो 53 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही अब तक जिले में कोरोना के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 1009 हो गई है। सेहत विभाग के अनुसार वीरवार तक जिले में 390342 लोगों के काेरोना टेस्ट किए जा चुके है, जिसमें 41036 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है, जबकि 39545 लोग स्वस्थ हो चुके है। वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 482 है, जिसमें 405 मरीज होम आइसालेट है, जबकि 23 मरीज अनट्रेस है, जिनकी तलाश विभाग द्वारा की जा रही है।

chat bot
आपका साथी