डीसी व विधायक ने 35 परिवारों को सौंपे जमीन के मालिकाना हक के सर्टिफिकेट

पंजाब सरकार की बसेरा स्कीम के तहत सरकार ने लाभपात्रों को जमीन के मालिकाना हक देने शुरू कर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 01:41 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 01:41 AM (IST)
डीसी व विधायक ने 35 परिवारों को सौंपे जमीन के मालिकाना हक के सर्टिफिकेट
डीसी व विधायक ने 35 परिवारों को सौंपे जमीन के मालिकाना हक के सर्टिफिकेट

जासं, लुधियाना : पंजाब सरकार की बसेरा स्कीम के तहत सरकार ने लाभपात्रों को जमीन के मालिकाना हक देने शुरू कर दिए। शनिवार को डिप्टी कमिश्नर वरिदर शर्मा व विधायक संजय तलवाड़ ने हलका पूर्वी के वार्ड नंबर 16 के 35 परिवारों को मालिकाना हक के सर्टिफिकेट सौंपे। विधायक संजय तलवाड़ के दफ्तर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भोला कालोनी व बाबा जीवन नगर के परिवारों को यह सर्टिफिकेट दिए गए। दरअसल इन दोनों इलाकों में लोग कई सालों से अपना घर बनाकर रह रहे थे लेकिन उनके पास जमीन की रजिस्ट्री नहीं थी। विधायक संजय तलवाड़ ने बसेरा स्कीम के तहत इन लोगों से आवेदन करवाए और अब सरकार ने इन्हें मालिकाना हक दे दिए हैं। डीसी वरिदर कुमार शर्मा ने बताया कि सरकार की इस स्कीम के तहत स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक दिया जा रहा है।

विधायक संजय तलवाड़ ने बताया कि वार्ड नंबर 12, 15, 16, 17 व 21 के स्लम एरिया का सर्वे अभी चल रहा है। उन्होंने बताया कि जैसे जैसे सर्वे पूरा होता जाएगा वैसे वैसे लोगों को सर्टिफिकेट मिलते रहेंगे। इस मौके पर एसडीएम विनीत कुमार व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी