Dengue Cases in Ludhiana: निजी अस्पताल छिपा रहे डेंगू मरीजों की जानकारी, 34 नए केस

Dengue Cases in Ludhiana सिविल सर्जन का कहना है कि अस्पताल अपने यहां टेस्ट करके मरीजों का इलाज कर रहे हैं लेकिन विभाग को नहीं बता रहे हैं। अस्पतालों को स्पष्ट निर्देश हैं कि अगर उनके यहां कोई भी संदिग्ध केस मिलता है तो जानकारी दें। -

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:31 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:31 AM (IST)
Dengue Cases in Ludhiana: निजी अस्पताल छिपा रहे डेंगू मरीजों की जानकारी, 34 नए केस
लुधियाना में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Dengue Cases in Ludhiana: डेंगू मरीजों की संख्या जिले में लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक सामने आए मरीजों को आंकड़ा 500 के करीब पहुंच गया है। मंगलवार को भी डेंगू के 34 नए मरीज सामने आए हैं। सेहत विभाग का मानना है कि शहर में कई निजी अस्पताल व नर्सिंग होम डेंगू मरीजों की जानकारी छिपा रहे हैं। इस कारण डेंगू मरीजों का सही आंकड़ा सामने नहीं आ रहा है।  सिविल सर्जन डा. एसपी सिंह ने मंगलवार को शहर के निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों और चिकित्सकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कई निजी अस्पताल डेंगू मरीजों की जानकारी सेहत विभाग से छिपा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Punjab Vidhan Sabha Chunav: ...जब सुखबीर बादल ने रेवड़ियाें की जगह बांट दी 'बर्फी', पढ़ें लुधियाना की और राेचक खबरें

सिविल सर्जन ने बैठक कर निजी अस्पतालों को दी हिदायत

सिविल सर्जन का कहना है कि अस्पताल अपने यहां टेस्ट करके मरीजों का इलाज कर रहे हैं, लेकिन विभाग को नहीं बता रहे हैं। सेहत विभाग की ओर से सभी अस्पतालों को स्पष्ट निर्देश हैं कि अगर उनके यहां कोई भी संदिग्ध केस मिलता है तो उसी दिन उन्हें इसकी जानकारी सिविल सर्जन को देनी होगी।

यह भी पढ़ें-बड़ी साइकिल कंपनी के खिलाफ लामबंद लुधियाना की Cycle इंडस्ट्री, मटीरियल लेकर 125 करोड़ की पेमेंट रोकी

टेस्ट की ज्यादा फीस वसूलने की शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई

सिविल सर्जन ने कहा कि कुछ अस्पताल डेंगू टेस्ट के नाम पर अलग-अलग फीस वसूल रहे हैं। सरकार ने टेस्ट की 600 रुपये फीस तय की है। अस्पताल अधिक फीस बिलकुल न वसूलें। अगर विभाग को अधिक फीस वसूलने की शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी। इस मामले में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गाैरतलब है कि शहर में काेराेना का खतरा कम हाेने के बाद डेंगू के केस अचानक बढ़ने लगे हैं।

यह भी पढ़ें-Punjab Terror Suspect arrest: पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश बेनकाब, संगरूर में देसी पिस्तौल के साथ संदिग्ध गिरफ्तार

------------

chat bot
आपका साथी