32वां सड़क सुरक्षा माह आज से होगा शुरू

कमिश्नरेट पुलिस सोमवार से 32वां सड़क सुरक्षा माह मनाने जा रहा है। शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस की ओर से कैंप लगाकर आम लोगों व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 08:11 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 08:11 PM (IST)
32वां सड़क सुरक्षा माह आज से होगा शुरू
32वां सड़क सुरक्षा माह आज से होगा शुरू

जागरण संवाददाता, लुधियाना : कमिश्नरेट पुलिस सोमवार से 32वां सड़क सुरक्षा माह मनाने जा रहा है। शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस की ओर से कैंप लगाकर आम लोगों व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

एडसीपी ट्रैफिक प्रज्ञा जैन, एसीपी ट्रैफिक-1 गुरदेव सिंह व एसीपी ट्रैफिक-2 वरुणजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिसके स्कूल, कालेज के छात्रों, विभिन्न टैक्सी, टेंपो, ट्रक यूनियन के मालिकों, फैक्ट्री वर्करों और शहर के निवासियों के साथ मिलकर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी दी जाएगी। इससे पहले हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता था। मगर इस बार सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा। जो 21 दिन तक चलेगा। कब-कब करवाए जाएंगे समारोह

18 जनवरी : पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ढोलेवाल स्थित एटीयू में कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। महिला पुलिस कर्मी को ओर से टू व्हीलर अवेयरनेस रैली निकाली जाएगी।

19 जनवरी : सुबह 11 बजे ब्लैक स्पाट तलाशने संबंधी मीटिग

20 जनवरी : राहगिरी घुमार मंडी चौक में, पीएयू फ्लावर चौक से हल चौक तक रैली होगी?

21 जनवरी : पीएयू में वाकाथन

26 जनवरी : ट्रैफिक नियमों की जागरूकता झांकी

27 जनवरी : ट्रक कमर्शियल, वाहनों पर रिफ्लेक्टर अंडर रन बार व धुंध संबंधी जागरूकता

2 फरवरी : भारत नगर चौक में जेब्रा क्रासिंग, स्टाप लाइन, लेन सिस्टम व फुटपाथ संबंधी जागरूकता

3 फरवरी : थ्री व्हीलर चालकों का ट्रैफिक नियमों संबंधी मेगा सेमिनार

4 फरवरी : कारपोरेशन पीडब्ल्यूडी पुडा व अन्य विभाग के साथ तालमेल

5 फरवरी : एनएच-1 अथारिटी से तालमेल करके टोल प्लाजा पर चालकों का मेडिकल चेकअप कैंप

8 फरवरी : स्कूल बस, वैन चालकों व मालिकों के साथ ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार

10 फरवरी : गुरु नानक भवन में स्कूल व कालेज छात्रों के लिए विशेष सेमिनार

12 फरवरी : बस स्टैंड में रोडवेज के सहयोग से बस चालकों के साथ सेमिनार

13 फरवरी : अनाज मंडी में टेंपो यूनियन के साथ सेमिनार

15 फरवरी : भारत नगर चौक में पंफ्लेट व फूल वितरण

17 फरवरी : डीटीयू लुधियाना में समापन समारोह

chat bot
आपका साथी