एक दिन में 30,618 लोगों ने लगवाया टीका, आज 14 जगह लगेंगे कैंप

जिले में वीरवार को 142 स्थानों पर 30618 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई। शहर के ज्यादातर सेंटरों पर भीड़ रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 01:33 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 01:33 AM (IST)
एक दिन में 30,618 लोगों ने लगवाया टीका, आज 14 जगह लगेंगे कैंप
एक दिन में 30,618 लोगों ने लगवाया टीका, आज 14 जगह लगेंगे कैंप

जागरण संवाददाता, लुधियाना :

जिले में वीरवार को 142 स्थानों पर 30,618 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई। शहर के ज्यादातर सेंटरों पर भीड़ रही। 30 से अधिक सेंटरों पर दोपहर 12 बजे ही वैक्सीन का स्टाक खत्म हो गया था। दो हजार से अधिक लोगों को बिना टीका लगवाए ही लौटना पड़ा। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. पुनीत जुनेजा ने बताया कि शुक्रवार को 14 स्थानों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें 12 स्थानों पर कोविशील्ड और दो स्थानों पर कोवैक्सीन लगाई जाएगी।

---

आज यहां लगेगी वैक्सीन पिडी स्ट्रीट, सावन कृपाल रुहानी मिशन आश्रम टिब्बा रोड, राधा स्वामी सतसंग घर हंबड़ा, सीएचसी पक्खोवाल, गांव धूलकोट, जोधां, आइटीआइ गुज्जरवाल, नर्सिग कालेज सराभा, गांव ठकरवाल, गांव भैणी बरिगा, राधा स्वामी सतसंग घर लोहारा, सिधवां खुर्द कालेज में कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा सिविल सर्जन कार्यालय और अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर माडल टाउन में कोवैक्सीन की डोज सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी