कैश कंपनी से 8.50 लाख लूट मामले में तीन गिरफ्तार!

फुलांवाल पिक फ्लैट्स इलाके में कैश कंपनी के कर्मचारियों से 8.50 लाख रुपये लूटने के मामले में थाना दुगरी पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 11:30 PM (IST)
कैश कंपनी से 8.50 लाख लूट मामले में तीन गिरफ्तार!
कैश कंपनी से 8.50 लाख लूट मामले में तीन गिरफ्तार!

जागरण संवाददाता, लुधियाना : फुलांवाल पिक फ्लैट्स इलाके में कैश कंपनी के कर्मचारियों से 8.50 लाख रुपये लूटने के मामले में थाना दुगरी पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पुलिस शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके मामले का खुलासा करेगी।

वीरवार दोपहर हुई वारदात के बाद पुलिस को कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों के फुटेज मिल गए थे। इसके आधार पर बदमाशों की पहचान करा ली गई। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें रात भर दबिश देती रही और शुक्रवार को तीन बदमाश उनके हाथ लग गए। हालांकि बाकी बदमाशों की तलाश में अभी रेड चल रही है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए तीनों बदमाश नशे की आदी हैं।

अपनी दो बाइक छोड़ गए थे लुटेरे

एसबीएस नगर की सर्विस रोड पर वीरवार को तीन मोटरसाइकिलों पर आए 6-7 नकाबपोश लुटेरों ने एसआइएस कैश सर्विस कंपनी के कर्मचारियों ललतों कलां निवासी प्रदीप सिंह तथा गांव पमाल निवासी गुरविदर सिंह गोल्डी की आंख में मिर्ची पाउडर डाल कर 8.50 लाख रुपये की नकदी लूट ली थी। एक कर्मचारी ने उनसे भिड़ने की कोशिश की। वारदात के बाद लुटेरों के दो डिस्कवर मोटरसाइकिल वहीं छूट गए। तीन लुटेरे एक मोटरसाइकिल पर तथा बाकी तीन बृजेश नाम के व्यक्ति का स्कूटर लूट कर फरार हो गए थे।

chat bot
आपका साथी